Coal India Share Price Target: शेयर में तेजी के बीच एक्सपर्ट ने बताया टारगेट, जानें BUY, SELL या करें HOLD?

Coal India Share Price Target: Coal India Share को लेकर क्या कुछ रणनीति अपनानी चाहिए, इसकी जानकारी ब्रोकरेज ICICI Securities ने दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करने की बात कही है और जिनके पास हैं उन्हें Add करने की सलाह दी है।

कोल इंडिया।

Coal India Share Price Target: Share Market में तेजी के बीच Coal India Share में भी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को बाजार बंद के दौरान इसके शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए। इस तेजी में Coal India Share को लेकर क्या कुछ रणनीति अपनानी चाहिए, इसकी जानकारी ब्रोकरेज ICICI Securities ने दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल करने की बात कही है और जिनके पास हैं उन्हें Add करने की सलाह दी है।

Coal India Share Price Target: कोल इंडिया शेयर प्राइस टारगेट

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज ICICI Securities ने कोल इंडिया पर 495 रुपये के टारगेट प्राइस (Target Price) के साथ Add कॉल की राय दी है। कोल माइन के क्षेत्र में सक्रिय कोल इंडिया लिमिटेड, साल 1973 में शुरू हुई। यह एक लार्ज कैप वाली कंपनी है। इसका मार्केट कैप 296488.86 करोड़ रुपये है) है। कोल इंडिया लिमिटेड के प्रमुख उत्पाद/राजस्व खंडों में 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए अन्य परिचालन राजस्व और कोयला शामिल हैं।

Coal India Share Price History
End Of Feed