होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Coal India ने तय की डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट, 2023 में तीसरी बार कराएगी फायदा

Coal India Dividend Record Date: रिकॉर्ड डेट यह तय करने के लिए कट-ऑफ डेट होती है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। इस साल कोल इंडिया अब तक फाइनल डिविडेंड और इंटरिम डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है।

Coal India Dividend Record DateCoal India Dividend Record DateCoal India Dividend Record Date

कोल इंडिया डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • 2023 में तीसरी बार डिविडेंड देगी कोल इंडिया
  • फिक्स कर दी रिकॉर्ड
  • 21 नवंबर 2023 है रिकॉर्ड डेट

Coal India Dividend Record Date: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) सरकारी कोयला खनन कंपनी है। ये एक महारत्न कंपनी है जो नवंबर 1975 में शुरू की गई थी। अपनी शुरुआत के साल में 79 मिलियन टन (एमटी) के बेहद कम उत्पादन के बाद आज दुनिया में कोल इंडिया सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है।

संबंधित खबरें

बता दें कि कोल इंडिया का डिविडेंड रिकॉर्ड अच्छा रहा है। अब कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इक्विटी शेयरों पर पहले डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है। कंपनी ने मंगलवार, 21 नवंबर 2023 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है। कंपनी उसी दिन यानी 21 नवंबर को एक्स-डेट ट्रेडिंग करेगी। हालांकि इसके लिए पहले शुक्रवार 10 नवंबर 2023 को बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed