Coal Production Rises: कमर्शियल और निजी उपयोग वाली खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ा, 37% वृद्धि के साथ रहा 1.19 करोड़ टन

Coal Production In India: कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नवंबर 2023 में ऐसी खदानों से एवरेज डेली कोयला सप्लाई 4.3 लाख टन रही, जो अब तक सर्वाधिक है। निजी उपयोग वाले और कमर्शियल कोयला खदानों से कुल कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर के दौरान लगभग 8.39 करोड़ टन रहा।

भारत में कोयला उत्पादन

मुख्य बातें
  • कोयला उत्पादन में हुई बढ़ोतरी
  • 37% ग्रोथ के साथ उत्पादन रहा 1.19 करोड़ टन
  • कोयला सप्लाई में भी इजाफा

Coal Production In India: निजी उपयोग, कमर्शियल कोयला खदानों से कोयला उत्पादन नवंबर में 37 प्रतिशत बढ़कर 1.19 करोड़ टन रहा। सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है। नवंबर 2022 में निजी और कमर्शियल कोयला खदानों से कोयला उत्पादन 87.4 लाख टन रहा।

संबंधित खबरें

नवंबर में निजी उपयोग और कमर्शियल कोयला खदानों से कोयला आपूर्ति 1.29 करोड़ टन रही। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि के 83.6 लाख टन की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed