Coal production: कोयला उत्पादन में इजाफा, 5 महीने में 6 प्रतिशत बढ़कर हुआ 38.40 करोड़ टन पर

Coal Production Of India: कोल इंडिया (सीआईएल) का उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त के दौरान इजाफा हुआ। इससे भारत का कोयला उत्पादन 6.48 प्रतिशत बढ़ गया।

भारत का कोयला उत्पादन बढ़ा (तस्वीर-canva)

Coal Production Of India: चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह (अप्रैल-अगस्त) में देश का कोयला उत्पादन 6.48 प्रतिशत बढ़कर 38 करोड़ 40.8 लाख टन रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोयला उत्पादन 36 करोड़ 7.1 लाख टन था। समीक्षाधीन अवधि के आंकड़े अस्थायी हैं।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान देने वाली कोल इंडिया (सीआईएल) का उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त की अवधि के दौरान बढ़कर 29 करोड़ 3.9 लाख टन हो गया, जो साल-दर-साल 3.17 प्रतिशत की वृद्धि है।
निजी और अन्य इकाइयों से कोयला उत्पादन अप्रैल-अगस्त के दौरान एक साल पहले के पांच करोड़ 28.4 लाख टन से बढ़कर छह करोड़ 89.9 लाख टन हो गया। अगस्त तक संचयी कोयला प्रेषण पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 39 करोड़ 19.3 लाख टन के मुकाबले 41 करोड़ 20.7 लाख टन रहा।
End Of Feed