7.3 करोड़ टन पर पहुंचा देश का कोयला उत्पादन, अप्रैल में आया 8.5 प्रतिशत का उछाल

Coal Production in India: अप्रैल में देश का कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7.31 करोड़ टन से अधिक रहा है। कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने मासिक उत्पादन आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले इसी महीने में देश का कुल कोयला उत्पादन 6.72 करोड़ टन रहा था।

भारत की कोयला आपूर्ति भी 11.66 प्रतिशत बढ़कर 8.03 करोड़ टन पर पहुंच गई

Coal Production in India: अप्रैल में देश का कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7.31 करोड़ टन से अधिक रहा है। कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने मासिक उत्पादन आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले इसी महीने में देश का कुल कोयला उत्पादन 6.72 करोड़ टन रहा था। अप्रैल, 2023 में 7.31 करोड़ टन का उत्पादन कर देश ने इस महीने के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य का 94.89 प्रतिशत हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

कोल इंडिया लिमिटेड ने निभाई सबसे बड़ी भूमिका

संबंधित खबरें

इस उत्पादन वृद्धि में देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 5.75 करोड़ टन के साथ सबसे अहम भूमिका निभाई। अप्रैल, 2022 में सीआईएल का कोयला उत्पादन 5.34 करोड़ टन रहा था। वहीं सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड का अप्रैल में उत्पादन 4.77 प्रतिशत वृद्धि के साथ 55.7 लाख टन हो गया जबकि साल भर पहले यह 53.2 लाख टन था।

संबंधित खबरें
End Of Feed