Coca-Cola: कोका-कोला बंद कर रही है बोटलिंग कंपनी, भारतीय बिजनेस घरानों को बेचने के लिए चल रही बातचीत

Coca-Cola: कोका-कोला ने एचसीसीबी में कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए कम से कम चार बड़े भारतीय बिजनेस हाउस और उनके फैमिली ऑफिस से संपर्क किया। इससे कंपनी IPO से पहले वैल्यू को अनलॉक करना चाहती है।

कोका-कोला का बॉटलिंग बिजनेस

मुख्य बातें
  • कोका-कोला बंद कर रही बोटलिंग कंपनी
  • भारतीय बिजनेस घरानों से चल रही चर्चा
  • खरीदने का दिया ऑफर

Coca-Cola: दिग्गज बेवरेजेज प्रोडक्ट कंपनी कोका-कोला कंपनी अपने बॉटलिंग इन्वेस्टमेंट ग्रुप (बीआईजी) को बंद कर रही है, जिसके तहत ये भारत समेत दुनिया भर में अपने बॉटलिंग ऑपरेशन का कारोबार चलाती है। बीआईजी का कॉर्पोरेट ऑफिस रविवार 30 जून को बंद हो जाएगा। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कोका-कोला के प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल डेवलपमेंट, हेनरिक ब्राउन के मुताबिक बीआईजी के हेडक्वार्टर को बंद करने और बाकी बॉटलिंग इंवेस्टमेंट की अधिक सही तरीके से देखरेख करने के लिए यह सही समय है। उनके कहा कि भारत, नेपाल और श्रीलंका कोका-कोला के इंटरनल बोर्ड की निगरानी में होंगे। यह कदम सीधे तौर पर भारत को प्रभावित करता है क्योंकि कोका-कोला इंडिया की बॉटलिंग सब्सिडियरी कंपनी, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एचसीसीबी) को बीआईजी कंट्रोल करती है।

ये भी पढ़ें -

आईपीओ लाने का भी है प्लान

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार कोका-कोला ने एचसीसीबी में कुछ हिस्सेदारी बेचने के लिए कम से कम चार बड़े भारतीय बिजनेस हाउस और उनके फैमिली ऑफिस से संपर्क किया। इससे कंपनी IPO से पहले वैल्यू को अनलॉक करना चाहती है।

End Of Feed