कोका कोला का बड़ा फैसला,केरल सरकार को लौटाएगी 35 एकड़ जमीन

Coca Cola Proposes to return land to Kerala government: सरकार किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को जमीन देने के लिए बातचीत कर रही है। नए एफपीओ का संचालन किसान करेंगे। इसके पहले सरकार के साथ बातचीत के बाद कोका-कोला ने जमीन देने का फैसला किया।

COCA COLA KERALA PLANT

कोका कोला प्लांट का स्थानीय स्तर पर हुआ था विरोध

तस्वीर साभार : भाषा

Coca Cola Proposes to return land to Kerala government: बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी कोका कोला ने केरल सरकार को पलक्कड़ जिले में स्थित अपनी 35 एकड़ जमीन वापस करने की पेशकश की है।मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार कंपनी ने लेटर लिख कर जमीन और इमारत सौंपने का प्रस्ताव किया है। कोका कोलना प्लांट को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। उनका आरोप था कि प्लांट की वजह से प्रदूषण फैल रहा है। और भू-जल का भी दोहन हो रहा है। उसके बाद कंपनी का यह फैसला सामने आया है।

2004 में कंपनी ने बंद कर दिया प्लांट

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ट्रोवेटो ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर बताया कि कंपनी ने जमीन और वहां की इमारत राज्य सरकार को सौंपने का फैसला किया है।सत्तारूढ़ वाम मोर्चे ने पहले ही किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) को जमीन देने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। एफपीओ का संचालन किसान करेंगे। इसके पहले बिजली मंत्री के कृष्णनकुट्टी की अगुवाई में हुई बातचीत के बाद कोका-कोला आखिरकार जमीन देने को तैयार हो गई। स्थानीय लोगों ने संयंत्र को लेकर पर्यावरण प्रदूषण और भूजल के दोहन की शिकायत की थी, जिसके बाद कोका-कोला ने मार्च 2004 में पलक्कड़ जिले के प्लाचीमाडा में स्थित अपनी इकाई को बंद कर दिया था।

कंपनी इस काम में करेगी मदद

इसके अलावा कंपनी ने राज्य सरकार को यह भी प्रस्ताव दिया है कि वह प्लांट की जगह किसानों के लिए बनने वाले फॉर्म के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता भी देने को तैयार है। कंपनी का यह फैसला केरल के लिए बेहद अहम है। क्योंकि इस प्लांट का स्थानीय स्तर पर काफी विरोध शुरू हो गया था। और वाम दलों की सरकार इसको लेकर स्थानीय लोगों का समर्थन कर रही थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited