Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार

Coca-Cola Bottling Business: दिग्गज ब्रेवरेज कंपनी कोका-कोला ने भारत में अपने बॉटलिंग कारोबार हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया समूह को बेच दी है।

बॉटलिंग यूनिट में हिस्सेदारी बेची

मुख्य बातें
  • कोका-कोला ने की डील
  • बॉटलिंग यूनिट में हिस्सेदारी बेची
  • जुबिलेंट भरतिया ग्रुप को बेचा हिस्सा

Coca-Cola Bottling Business: दिग्गज ब्रेवरेज कंपनी कोका-कोला ने भारत में अपने बॉटलिंग कारोबार हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया समूह को बेच दी है। हालांकि कंपनी ने इस सौदे से जुड़ी राशि का खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में इसके लगभग 10,000 करोड़ रुपये होने की बात कही गई है। दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में इस हिस्सेदारी बिक्री की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें -

कई अरब डॉलर वाला कारोबारी समूह

बयान के मुताबिक, “कोका-कोला कंपनी ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड की मूल कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जुबिलेंट भरतिया समूह के साथ एक समझौता किया है।”

End Of Feed