इस भारतीय कंपनी ने बनाई है Water Metro, 40 शहरों में हो सकता है ऐसा कमाल

आज पीएम मोदी भारत की पहली वाटर मेट्रो को लॉन्च करेंगे। ये वाटर मेट्रो कोच्चि और इसके आस-पास के 10 आइलैंड को कनेक्टे करेगी। इससे सफर का समय कम होगा।

भारत की पहली वाटर मेट्रो

मुख्य बातें
  • भारत की पहली वाटर मेट्रो होगी लॉन्च
  • एंवायरमेंट-फ्रेंड्ली है ये वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम
  • सफर में खर्च और समय लगेगा कम

India’s First Water Metro : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो लॉन्च करेंगे। ये भारत की पहली वाटर मेट्रो होने के साथ-साथ एशिया में इस साइज और आकार का पहला इंटीग्रेटेड वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के मुताबिक कोच्चि वाटर मेट्रो (केडब्लूएम) राज्य में वाटर ट्रांसपोर्ट सेक्टर में एक बड़ा रेवोल्यूशन लाएगी और राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देगी।

संबंधित खबरें

40 और शहरों में हो सकती है लॉन्च

संबंधित खबरें

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने टाइम्स ऑफ इंडिया में एक लेख लिखा है, जिसके मुताबिक इस एंवायरमेंट-फ्रेंड्ली वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम को कोच्चि के बाद 40 और शहरों में शुरू किया जा सकता है। केडब्लूएम कोच्चि और उसके आस-पास 10 आइलैंड को कनेक्ट करेगी। बता दें कि इस पर 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed