Cochin Shipyard Share: 6 में से 5वें दिन कोचीन शिपयार्ड में लगा अपर सर्किट, 3 साल में दिया 864% रिटर्न, रफ्तार की वजह ये सरकारी ऑर्डर
Cochin Shipyard Hits Upper Circuit: कोचीन शिपयार्ड को सरकार से मिला ऑर्डर एक बड़े भारतीय नौसेना पोत की मरम्मत और ड्राई डॉकिंग के लिए है। प्रोजेक्ट की अनुमानित अवधि लगभग 5 महीने है। हाल ही में, कोचीन शिपयार्ड ने भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और महत्वपूर्ण उपकरणों के लिए सीटरियम लेटर्न्यू यूएसए, इंक (एसएलईटी) के साथ एक समझौता किया है।
कोचीन शिपयार्ड में लगा अपर सर्किट
- कोचीन शिपयार्ड में लगा अपर सर्किट
- 6 में से 5वें दिन लगा अपर सर्किट
- 3 साल में दिया 864% रिटर्न
Cochin Shipyard Hits Upper Circuit: कोचीन शिपयार्ड के शेयर में सोमवार को 5% अपर सर्किट लग गया। इसका शेयर बीएसई पर 5 फीसदी उछलकर 1655.75 रुपये पर पहुंच गया। दरअसल कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (MoD) से 1,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ता दिख रहा है। शुक्रवार को इसका शेयर 1576.95 रु पर बंद हुआ था। यानी इसका शेयर आज 78.80 रु मजबूत हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके शेयर में बीते 6 में से 5 सेशन में अपर सर्किट लगा है।
ये भी पढ़ें -
किसलिए मिला सरकार से ऑर्डर
कोचीन शिपयार्ड को सरकार से मिला ऑर्डर एक बड़े भारतीय नौसेना पोत की मरम्मत और ड्राई डॉकिंग के लिए है। प्रोजेक्ट की अनुमानित अवधि लगभग 5 महीने है। हाल ही में, कोचीन शिपयार्ड ने भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और महत्वपूर्ण उपकरणों के लिए सीटरियम लेटर्न्यू यूएसए, इंक (एसएलईटी) के साथ एक समझौता किया है।
इस पार्टनरशिप का मकसद भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए मोबाइल ऑफशोर ड्रिलिंग यूनिट्स (एमओडीयू) के अवसरों का लाभ उठाना है और यह पार्टनरशिप "मेक इन इंडिया" इनिशिएटिव के तहत सरकार के प्रयासों के तहत की गई है।
कैसा रहा शेयर का परफॉर्मेंस
कोचीन शिपयार्ड बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। एनालिटिक्स के अनुसार, पीएसयू स्टॉक ने 2024 में अब तक 143 प्रतिशत और एक साल में 184 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले दो और तीन सालों में, स्टॉक ने क्रमशः 399 प्रतिशत और 864 प्रतिशत की भारी उछाल दर्ज की है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Property Share Investment Trust SM REIT: 10 लाख रु के शेयर वाली कंपनी का IPO खुला, जान लीजिए कितना है GMP
Suraksha Diagnostics IPO GMP: सुरक्षा डायग्नोस्टिक्स का कितना पहुंचा GMP, जानें कितना हुआ सब्सक्राइब और प्राइस बैंड
Gold-Silver Price Today 02 December 2024: सोना-चांदी के दाम घटे, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Windfall Tax: खत्म होगा पेट्रोल-डीजल के निर्यात पर लगने वाला विंडफॉल टैक्स, क्या सस्ता होगा फ्यूल? Reliance-ONGC को फायदा
SpiceJet Haj flights News, Share Rises: स्पाइसजेट चार शहरों से शुरू करेगी हज के लिए उड़ानें, शेयर में दिखी तेजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited