Cochin Shipyard Share: 6 में से 5वें दिन कोचीन शिपयार्ड में लगा अपर सर्किट, 3 साल में दिया 864% रिटर्न, रफ्तार की वजह ये सरकारी ऑर्डर

Cochin Shipyard Hits Upper Circuit: कोचीन शिपयार्ड को सरकार से मिला ऑर्डर एक बड़े भारतीय नौसेना पोत की मरम्मत और ड्राई डॉकिंग के लिए है। प्रोजेक्ट की अनुमानित अवधि लगभग 5 महीने है। हाल ही में, कोचीन शिपयार्ड ने भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और महत्वपूर्ण उपकरणों के लिए सीटरियम लेटर्न्यू यूएसए, इंक (एसएलईटी) के साथ एक समझौता किया है।

कोचीन शिपयार्ड में लगा अपर सर्किट

मुख्य बातें
  • कोचीन शिपयार्ड में लगा अपर सर्किट
  • 6 में से 5वें दिन लगा अपर सर्किट
  • 3 साल में दिया 864% रिटर्न

Cochin Shipyard Hits Upper Circuit: कोचीन शिपयार्ड के शेयर में सोमवार को 5% अपर सर्किट लग गया। इसका शेयर बीएसई पर 5 फीसदी उछलकर 1655.75 रुपये पर पहुंच गया। दरअसल कंपनी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय (MoD) से 1,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ता दिख रहा है। शुक्रवार को इसका शेयर 1576.95 रु पर बंद हुआ था। यानी इसका शेयर आज 78.80 रु मजबूत हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके शेयर में बीते 6 में से 5 सेशन में अपर सर्किट लगा है।

ये भी पढ़ें -

किसलिए मिला सरकार से ऑर्डर

कोचीन शिपयार्ड को सरकार से मिला ऑर्डर एक बड़े भारतीय नौसेना पोत की मरम्मत और ड्राई डॉकिंग के लिए है। प्रोजेक्ट की अनुमानित अवधि लगभग 5 महीने है। हाल ही में, कोचीन शिपयार्ड ने भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग के डिजाइन और महत्वपूर्ण उपकरणों के लिए सीटरियम लेटर्न्यू यूएसए, इंक (एसएलईटी) के साथ एक समझौता किया है।

End Of Feed