Cochin Shipyard: कोचिन शिपयार्ड का शेयर करा सकता है मुनाफा, जानिए कितना है टार्गेट

Cochin Shipyard Share Price Target: एक मार्केट एक्सपर्ट ने कोचिन शिपयार्ड के शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि जिनके पास पहले से इसके शेयर हैं, वे अपने पास शेयर बरकरार रखें। उन्होंने इस शेयर के लिए 1715 रु का टारगेट दिया।

कोचीन शिपयार्ड शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • कोचिन शिपयार्ड का शेयर दे सकता है अच्छा रिटर्न
  • 1715 रु का है टार्गेट
  • 1500 रु का है स्टॉप लॉस

Cochin Shipyard Share Price Target: कोचिन शिपयार्ड के शेयर में बुधवार को कमजोरी दिख रही है। बीएसई पर करीब सवा 3 बजे कोचिन शिपयार्ड का शेयर 11.65 रु या 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1625.05 रु के भाव पर है। कोचिन शिपयार्ड का शेयर 1636.70 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 1653.85 रु पर खुला था। आज कोचिन शिपयार्ड के शेयर में कमजोरी है, मगर आगे ये फायदा करा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने कोचिन शिपयार्ड के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

कितना है कोचिन शिपयार्ड का टार्गेट

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने कोचिन शिपयार्ड के शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि जिनके पास पहले से इसके शेयर हैं, वे अपने पास शेयर बरकरार रखें। उन्होंने इस शेयर के लिए 1715 रु का टारगेट दिया।

End Of Feed