Cochin Shipyard Share Price: सबको धूल चटा रहा! पीछे पड़ा अपर सर्किट, आगे कमाई करवाने में भी गाड़ेगा झंडे?

Cochin Shipyard Share Price Target: एक्सपर्ट ने निवेश के लिए Cochin Shipyard Share पर कहा कि बुनियादी तौर के आधार पर हमने Cochin Shipyard Share का चयन किया है। आज भले ही यह 5 फीसदी के सर्किट पर हो कल भी यह पांच फीसदी के सर्किट पर था। लेकिन ज्यादा उतावलेपन की जरूरत नहीं है।

कोचिन शिपयार्ड शेयर प्राइस टारगेट।

Cochin Shipyard Share Price Target: शेयर मार्केट (Share Market) में उतार-चढ़ाव के बीच ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और जीयोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने Cochin Shipyard Share का नाम निवेश के लिए लिया है। इसमें अपर सर्किट बैक-टू-बैक लग रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस PSU Stock में निवेश को लेकर क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय...

Cochin Shipyard Share : एक्सपर्ट की सलाह

गौरांग शाह ने निवेश के लिए Cochin Shipyard Share पर कहा कि बुनियादी तौर के आधार पर हमने Cochin Shipyard Share का चयन किया है। आज भले ही यह 5 फीसदी के सर्किट पर हो कल भी यह पांच फीसदी के सर्किट पर था। लेकिन ज्यादा उतावलेपन की जरूरत नहीं है।

एक्सपर्ट गौरांग ने कहा कि डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हुई यह सरकारी कंपनी है। यह भारतीय नौसेना के लिए बहुत बड़ा काम करती है। बाकी समुद्री जहाज के रिपेयर्स और मरम्मत में भी बहुत बड़ा योगदान है।

End Of Feed