Cochin Shipyard Share Price: सबको धूल चटा रहा! पीछे पड़ा अपर सर्किट, आगे कमाई करवाने में भी गाड़ेगा झंडे?
Cochin Shipyard Share Price Target: एक्सपर्ट ने निवेश के लिए Cochin Shipyard Share पर कहा कि बुनियादी तौर के आधार पर हमने Cochin Shipyard Share का चयन किया है। आज भले ही यह 5 फीसदी के सर्किट पर हो कल भी यह पांच फीसदी के सर्किट पर था। लेकिन ज्यादा उतावलेपन की जरूरत नहीं है।
कोचिन शिपयार्ड शेयर प्राइस टारगेट।
Cochin Shipyard Share Price Target: शेयर मार्केट (Share Market) में उतार-चढ़ाव के बीच ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और जीयोजित फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने Cochin Shipyard Share का नाम निवेश के लिए लिया है। इसमें अपर सर्किट बैक-टू-बैक लग रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस PSU Stock में निवेश को लेकर क्या है मार्केट एक्सपर्ट की राय...
Cochin Shipyard Share : एक्सपर्ट की सलाह
गौरांग शाह ने निवेश के लिए Cochin Shipyard Share पर कहा कि बुनियादी तौर के आधार पर हमने Cochin Shipyard Share का चयन किया है। आज भले ही यह 5 फीसदी के सर्किट पर हो कल भी यह पांच फीसदी के सर्किट पर था। लेकिन ज्यादा उतावलेपन की जरूरत नहीं है।
एक्सपर्ट गौरांग ने कहा कि डिफेंस सेक्टर से जुड़ी हुई यह सरकारी कंपनी है। यह भारतीय नौसेना के लिए बहुत बड़ा काम करती है। बाकी समुद्री जहाज के रिपेयर्स और मरम्मत में भी बहुत बड़ा योगदान है।
Cochin Shipyard Share Price Target
उन्होंने कहा कि लंबी अवधि के लिए Cochin Shipyard Share में निवेश की राय है। एक्सपर्ट गौरांग ने कहा,"मेरी विनती यही रहेगी कि भाई पूरी ताकत लगाकर के निवेश मत कीजिए। जब भी ये सर्किट खुलता है तो शुरुआत कीजिए और फिर आपको जब थोड़ी बहुत गिरावट पर निचला स्तर दिखता है तो और जोड़ा जाए।" एक्सपर्ट ने Cochin Shipyard Share में निवेश के लिए 1600 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है।
Watch Video: यहां देखें पूरा वीडियो
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited