3 साल में पैसा डबल कर चुका है ये शेयर, अब भी तगड़ी कमाई का मौका, FD में न करें समय बर्बाद

Cochin Shipyard Share Target: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड भारत में सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और मैंटेनेंस कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड है।

कोचीन शिपयार्ड के शेयर का टार्गेट 660 रु का है

मुख्य बातें
  • कोचिन शिपयार्ड का शेयर करा सकता है फायदा
  • इस समय 588 रु पर है शेयर
  • शेयर के लिए 660 रु का टार्गेट

Cochin Shipyard Share Target: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) भारत में सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और मैंटेनेंस कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टेड है। बीते करीब एक महीने से कोचीन शिपयार्ड के शेयर में तेजी का रुख है। वहीं बीते कुछ सालों में ये 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है। इस शेयर में अभी भी कमाई कराने की क्षमता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने पर है शेयर

कोचीन शिपयार्ड का शेयर आज बीएसई पर 1.45 रु या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 588 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 7,734.57 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 686.80 रु और निचला स्तर 306.75 रु रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed