Coforge Share: 10% बढ़ा कोफोर्ज का मुनाफा, अब देगी डिविडेंड, शेयर में गजब का उछाल

Coforge Share Price Jumps: Coforge ने दिसंबर 2024 तिमाही में 10.3% मुनाफे की बढ़त के साथ ₹19 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की। शेयरों में 8% की तेजी, ऑर्डर बुक 40% YoY बढ़ी।

कोफोर्ज डिविडेंड स्टॉक।

Coforge Share Price: मिडकैप आईटी कंपनी Coforge Ltd ने दिसंबर 2024 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने अपने शुद्ध मुनाफे में 10.3% की वृद्धि दर्ज की, जो ₹2,680 करोड़ रही। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹2,428 करोड़ थी। कंपनी के बेहतर परिणामों के बाद Coforge के शेयरों में 8% की तेजी आई और यह ₹8,793.9 पर ट्रेड कर रहा था।

कोफोर्ज के रेवेन्यू में शानदार बढ़ोतरी

Coforge का रेवेन्यू 42.8% बढ़कर ₹3,318.2 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की तिमाही में ₹2,323.3 करोड़ था। कंपनी का EBITDA भी 29.3% बढ़कर ₹519 करोड़ हो गया।

कोफोर्ज डिविडेंड: ₹19 प्रति शेयर की घोषणा

कंपनी ने ₹19 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 30 जनवरी 2025 तय किया गया है। यह पिछले दो वर्षों में नौवीं बार है जब Coforge ने अपने शेयरधारकों के लिए ₹19 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। इस मिडकैप आईटी कंपनी ने पिछले दो सालों में शेयरधारकों को ₹170 का पेमेंट किया है।

End Of Feed