New Financial Rules: सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, ICICI बैंक डेबिट कार्ड पर लेगा ज्यादा चार्ज, जानें 1 मई से और क्या-क्या बदला

Financial Rules Change From 1 May: 1 मई से यस बैंक मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) से जुड़े नियम बदल गया है। इसके प्रो मैक्स अकाउंट में MAB की लिमिट 50,000 रुपये और इस पर लगने वाला मैक्सिमम चार्ज 1,000 रुपये है।

1 मई से वित्तीय नियमों में बदलाव

मुख्य बातें
  • 1 मई से बदले कई नियम
  • सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
  • ICICI बैंक ने बढ़ाए डेबिट कार्ड पर चार्ज

Financial Rules Change From 1 May: हर महीने के पहले दिन से कुछ नए फाइनेंशियल बदलाव लागू होते हैं। बुधवार से मई का महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही पैसों से जुड़े कुछ बदलाव लागू हो गए हैं। अच्छी बात यह है कि 1 मई से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। हालांकि सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही कटौती की गई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम नहीं घटाए गए हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती की गई है। इससे दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का रेट अब घटकर 1745.50 रुपये रह गया है। आगे जानिए बाकी बदलावों के बारे में।

ये भी पढ़ें -

यस बैंक के बचत खाते से जुड़े नियम

1 मई से यस बैंक मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) से जुड़े नियम बदल गया है। इसके प्रो मैक्स अकाउंट में MAB की लिमिट 50,000 रुपये और इस पर लगने वाला मैक्सिमम चार्ज 1,000 रुपये है। वहीं सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, यस एसेंस एसए और यस रेस्पेक्ट एसए में MAB लिमिट 25,000 रुपये और इन खातों के लिए चार्जेज की लिमिट (अधिकतम) 750 रुपये है।

End Of Feed