LPG Gas Cylinder: सस्ता हो गया कमर्शियल गैस सिलेंडर, नए साल के पहले दिन राहत, जानें घरेलू LPG के घटे दाम या नहीं

LPG Gas Cylinder Price: नए साल पर लोगों को राहत देते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,818.5 रुपये से घटकर 1,804 रुपये रह गई है, यानी 14.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती। इसके साथ ही जेट फ्यूल या एटीएफ की कीमतों में भी बुधवार को 1.54 फीसदी की कटौती की गई।

LPG Gas Cylinder Price

कमर्शियल एलपीजी हुआ सस्ता

मुख्य बातें
  • कमर्शियल एलपीजी हुआ सस्ता
  • नए साल के पहले दिन घटे दाम
  • पर घरेलू LPG के दाम नहीं घटे

LPG Gas Cylinder Price: नए साल पर लोगों को राहत देते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,818.5 रुपये से घटकर 1,804 रुपये रह गई है, यानी 14.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती। इसके साथ ही जेट फ्यूल या एटीएफ की कीमतों में भी बुधवार को 1.54 फीसदी की कटौती की गई।

ये भी पढ़ें -

Unimech Aerospace IPO Listing: साल की आखिरी IPO लिस्टिंग से निवेशक मालामाल, Unimech Aerospace ने दिया 90% रिटर्न का न्यू ईयर गिफ्ट

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बदले या नहीं

कमर्शियल सिलेंडर और जेट फ्यूल सस्ता हुआ है, मगर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार पांच महीने की बढ़ोतरी के बाद की गई है।

1 दिसंबर को हुआ था आखिरी बार बदलाव

1 दिसंबर को आखिरी बार हुए बदलाव में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 16.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पांच बार की कीमत वृद्धि में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 172.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

किस शहर में कितना दाम

1 जनवरी, 2025 को ताजा कटौती के बाद, कमर्शियल एलपीजी की कीमत अब मुंबई में 19 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 1,756 रुपये, कोलकाता में 1,911 रुपये और चेन्नई में 1,966 रुपये होगी।

बता दें कि एटीएफ और एलपीजी की कीमतें VAT समेत स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।

कितना है घरेलू सिलेंडर का दाम

घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस की कीमत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 803 रुपये पर बरकरार हैं। सरकारी फ्यूल रिटेलर्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,401.37 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.54 प्रतिशत घटकर 90,455.47 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। राजधानी देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited