LPG Price 1 April: कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें 32 रुपये हुईं कम, जानें अपने शहरों के नए रेट

LPG Cylinder Prices Reduced on 1 April: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज घरेलू LPG सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.5 रुपये में मिलेगा। वहीं आगरा में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये हैं, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट कम होकर 1811.5 रुपये हो गए हैं।

LPG Cylinder Prices Reduced on 1 April:आज से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है। वित्त वर्ष के पहले ही दिन कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट कम किए गए हैं। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये कम हुए हैं। वहीं मुंबई में 31.50 रुपये, कोलकाता में 32 रुपये और चेन्नई में 30.50 रुपये तक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।

19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट

शहरनई कीमतें पुरानी कीमतें
दिल्ली1764.50 रुपये 1795 रुपये
कोलकाता1,911 रुपये 1879.00 रुपये
मुंबई1717.501749 रुपये
चेन्नई 1930.00 रुपये1960.50
सोर्स- IOCL

आपके शहर में घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज घरेलू LPG सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.5 रुपये में मिलेगा। वहीं आगरा में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये हैं, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट कम होकर 1811.5 रुपये हो गए हैं। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है। दूसरी ओर यहां 19 किलो वाला सिलेंडर अब सस्ता होकर 1786.50 रुपये का हो गया है। गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कम होकर 1770 रुपये पर आ गए हैं। जबकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है। पंजाब के लुधियाना में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1835.50 रुपये का हो गया है। जब घरेलू LPG सिलेंडर के रेट 829 रुपये है। बिहार के पटना में सिलेंडर सस्ता हुआ है। पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 2039 रुपये में मिलेगा तो वहीं घरेलू सिलेंडर 901 रुपये का मिलेगा।

End Of Feed