LPG Price Hike: साल के पहले दिन ही लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दामों में हुई इतने रुपये की बढ़ोतरी
LPG Price Hike: तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने नए साल 2023 के पहले दिन 19 किलोग्राम वाणिज्यिक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की है। पूरे देश में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
साल के पहले दिन लगा महंगाई का झटका
LPG Price Hike: साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है। एक जनवरी, 2023 से कमर्शियल LPG सिलेंडर ( Commercial Liquefied Petroleum Gas ) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं कई गई है। दिल्ली में 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर 1768 रुपये का मिलेगा जबकि मुंबई में इसकी कीमत 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये रहेगी।
घरेलू गैस के दाम स्थिर
घरेलू गैस सिलिंडर के दाम अभी स्थिर बने हुए हैं और इनमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है। इसके अलावा मुंबई में यह 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये में मिल रहा है। पिछले 9 महीने में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
बड़े महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत:- दिल्ली- 1768 रुपये/सिलेंडर
- मुंबई- 1721 रुपये/सिलेंडर
- कोलकाता- 1870 रुपये/सिलेंडर
- चेन्नई- 1917 रुपये/सिलेंडर
महानगरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत:
- दिल्ली - 1053 रुपये
- मुंबई - 1052.5 रुपये
- कोलकाता - 1079 रुपये
- चेन्नई- 1068.5 रुपये
साल 2022 में मार्च महीने में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। मई में कीमतों में फिर से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई और दूसरी बार मई के महीने में कीमतों में 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Real Estate: भारतीय आवास बाजार में संस्थागत निवेश 2024 में 46 प्रतिशत बढ़कर 1.15 अरब डॉलर पर
Gold-Silver Price Today 6 January 2025: सोना-चांदी की कीमत आज फिर हुआ बदलाव, जानें अपने शहर का भाव
Rupee vs Dollar: और लुढ़का रुपया, पहुंचा अब तक के निचले स्तर पर
Hallmarking of Silver: चांदी के लिए भी 'हॉलमार्किंग' जल्द होगी अनिवार्य ! अल्फान्यूमेरिक कोड पर चल रही चर्चा
Union Budget 2025: इनकम टैक्स छूट, 8वें वेतन आयोग, पेंशन को लेकर ये चाहते हैं ट्रेड यूनियन, वित्त मंत्री से की डिमांड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited