IPO खुलने से पहले ही ये शेयर दे रहा प्रॉफिट का संकेत, चेक करें GMP

Committed Cargo Care IPO GMP: कमिटेड कार्गो केयर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 77 रु तय किया गया है। इसका इश्यू साइज 24.98 करोड़ रु का है। वहीं आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 1600 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम 1600 शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

कमिटेड कार्गो केयर आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • शुक्रवार से खुलेगा कमिटेड कार्गो केयर का आईपीओ
  • 17 रु पर है जीएमपी
  • 10 अक्टूबर तक खुलेगा आईपीओ
Committed Cargo Care IPO GMP: शेयर बाजार में इस समय कई आईपीओ (IPO) आ रहे हैं। स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर लिस्ट होने से पहले किसी भी कंपनी को अपना पब्लिक इश्यू लाना होता है, जिसे आईपीओ कहते हैं। अब शुक्रवार को एक और कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। ये कंपनी है कमिटेड कार्गो केयर (Committed Cargo Care), जिसके आईपीओ में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर (शनिवार-रविवार हटाकर) तक निवेश का मौका होगा। ये कंपनी अच्छा प्रॉफिट दे सकती है। आगे जानिए कैसे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जानिए आईपीओ की डिटेल

कमिटेड कार्गो केयर के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 77 रु तय किया गया है। इसका इश्यू साइज 24.98 करोड़ रु का है। वहीं आईपीओ में शेयरों का लॉट साइज 1600 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम 1600 शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed