जैसे ही खत्म हुआ वर्क फ्रॉम होम, कर्मचारियों ने निकाला गुस्सा, बॉस को दिया इस्तीफा!

एक सर्वे से पता चला है कि कर्मचारियों की प्रेफरेंस और बिजनेस की आवश्यकताओं को संतुलित करने के लिए कंपनियां लचीला दृष्टिकोण अपना रही हैं।

Work From Home: कंपनियों ने खत्म किया वर्क फ्रॉम होम, तो कर्मचारियों ने ऐसे निकाला गुस्सा!

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले (Corona Cases in India) अब काफी ज्यादा कम हो चुके हैं। ऐसे में अब स्थिति दोबारा सामान्य हो गई है और कंपनियां अपने कर्मचारियों से दोबारा ऑफिस आकर काम करने के लिए आग्रह कर रही हैं। इस बीच कई कर्मचारी अब इस्तीफा दे रहे हैं। जी हां, जिन कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए घर से काम (Work From Home) करने के मॉडल को खत्म कर उन्हें ऑफिस वापस आने को कहा, उन्हें बड़े पैमाने पर छंटनी का सामना करना पड़ रहा है। जिन कंपनियों ने सभी कर्मचारियों को ऑफिस वापस बुलाने का फरमान जारी किया, अगस्त में उन कंपनियों में कर्मचारियों के इस्तीफे 29 फीसदी बढ़ गए।
सर्वे में हुआ खुलासा
एक एचआर सॉल्यूशंस कंपनी Aon की ओर से किए गए सर्वे के अनुसार, अगस्त 2022 तक, 90 फीसदी से ज्यादा कंपनियों ने ऑफिस मोड से या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से काम करना शुरू कर दिया था, जबकि सिर्फ 9 फीसदी ने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देना जारी रखा। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में, 38 फीसदी भारतीय कंपनियों के कर्मचारी घर से काम कर रहे थे।
End Of Feed