Reliance Infra Shares: अनिल अंबानी की कंपनी ने 1 लाख को बना दिया 25 लाख, कभी 'कौड़ियों' में रह गई थी कीमत

Reliance Infrastructure Shares: बीएसई पर मौजूद डेटा के अनुसार 4 जनवरी 2008 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 2510.35 रु पर बंद हुआ था। उसके बाद कोरोना काल में ये 27 मार्च 2020 को 9.20 रु पर बंद हुआ था। यानी इसकी कीमत 99 फीसदी से अधिक टूट गई थी।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में उछाल

मुख्य बातें
  • 2400 फीसदी उछला रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर
  • कभी 99 फीसदी से अधिक गिर गया था शेयर
  • अब 52 हफ्तों के है करीब

Reliance Infrastructure Shares: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में हल्की मजबूती है। वहीं अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 1 फीसदी से अधिक मजबूत है। कंपनी का शेयर 229.70 रु के मुकाबले 233.70 रु पर खुला है और साढ़े 9 बजे ये 2.60 रु या 1.13 फीसदी की मजबूती के साथ 232.30 रु पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक समय रिलायंस इंफ्राट्रक्चर का शेयर ऑल टाइम हाई से 99% से भी ज्यादा कमजोर हो गया था। मगर फिर इसने रिकवरी करते हुए 2400 फीसदी से अधिक की तेजी हासिल की। इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 248.30 रुपये है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed