'बिग बाजार' को खरीदने की मची होड़, रिलायंस समेत 49 कंपनियों ने लगाया दांव

फ्यूचर रिटेल को खरीदने में 49 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इनमें रिलायंस रिटेल का प्रमुख तौर पर सामने आया है। रिलायंस के अलावा सेंचुरी कॉपर कॉर्प, ग्रीनटेक वर्ल्डवाइड, हर्षवर्धन रेड्डी और जे सी फ्लावर्स ने भी रुचि दिखाई है।

49 कंपनियों ने फ्यूचर रिटेल को खरीदने में दिखाई रुचि

मुख्य बातें
  • फ्यूचर रिटेल को खरीदने में 49 कंपनियों ने दिखाई रुचि
  • 49 कंपनियों में रिलायंस रिटेल भी शामिल
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट है रिलायंस रिटेल

Future Retail : कर्ज में डूबे फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने उन कंपनियों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने सॉल्यूशन प्लान पेश करके इसे खरीदने में रुचि दिखाई है। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस रिटेल भी शामिल है। बता दें कि फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत की कुछ सबसे लोकप्रिय रिटेल चेन को ऑपरेट करती है। इनमें बिग बाजार इसकी फ्लैगशिप चेन है।

संबंधित खबरें

रिलायंस के अलावा इन कंपनियों ने दिखाई रुचि

संबंधित खबरें

रिलायंस रिटेल के अलावा डब्ल्यूएचस्मिथ ट्रैवल लिमिटेड, जिंदल पावर लिमिटेड, जेसी फ्लावर एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, गॉर्डन ब्रदर्स के नेतृत्व में एक कंसोर्टियम (कंपनियों का समूह), सहारा एंटरप्राइजेज उन 49 कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने फ्यूचर रिटेल को खरीदने में अपने ईओआई (एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट) जमा किए हैं। ये दूसरा दौर है, जिसमें इन कंपनियों ने फ्यूचर रिटेल को खरीदने में रुचि दिखाई। पहले दौर में इन कंपनियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ईओआई जमा करने वाली कुछ अन्य कंपनियों में सेंचुरी कॉपर कॉर्प, ग्रीनटेक वर्ल्डवाइड, हर्षवर्धन रेड्डी और पिनेकल एयर प्राइवेट लिमिटेड यूनिवर्सल एसोसिएट्स शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed