खुलने जा रहा Concord Biotech का IPO, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी जरूरी डिटेल

Concord Biotech IPO: भारत स्थित बायोफार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के आईपीओ में ऑफर फोर सेल के जरिए हेलिक्स इन्वेस्टमेंट्स 2.09 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त को खुलेगा।

4 अगस्त को खुलेगा कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ

मुख्य बातें
  • 4 अगस्त को खुलेगा कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ
  • 8 अगस्त को हो जाएगा बंद
  • 705 से 741 रु तक का है प्राइस बैंड
Concord Biotech IPO: इस समय शेयर बाजार (Share Market) में बहुत अच्छा समय चल रहा है। हालांकि 1-2 दिन से भले ही शेयर बाजार में गिरावट है, मगर उससे पहले ये ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। कंपनियां भी अपना आईपीओ (IPO) तब ही लाना पसंद करती हैं, जब शेयर बाजार में तेजी हो। अकसर देखा गया है कि अगर शेयर बाजार में कमजोर ट्रेंड है तो कंपनियां अपना आईपीओ टाल देती हैं।
संबंधित खबरें
इस समय शेयर बाजार में अच्छे माहौल को देखते हुए कई कंपनियां आईपीओ ला चुकी हैं और कई लाने जा रही हैं। इन्हीं में से एक है कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech), जिसका आईपीओ शुक्रवार 4 अगस्त को खुलने जा रहा है। आगे जानिए कंपनी के आईपीओ की सारी जरूरी डिटेल।
संबंधित खबरें
End Of Feed