Concord Enviro Systems IPO: आखिरी दिन भी खरीदने की होड़, GMP दे रही कमाई की गवाही

Concord Enviro Systems IPO GMP: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स का आईपीओ दूसरे दिन के अंत में पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। 500.33 करोड़ के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को 50.15 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 62.15 लाख शेयरों के लिए बोलियाँ मिलीं। गुरुवार को 665-701 रुपये के मूल्य दायरे में खुला IPO आज बंद हो जाएगा।

कॉनकॉर्ड एनवायरो आईपीओ की बड़ी डिमांड (तस्वीर-Canva)

Concord Enviro Systems IPO GMP: पर्यावरण इंजीनियरिंग समाधान फर्म कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग जो आज सोमवार को बंद होने जा रही है शुक्रवार को बोली के दूसरे दिन 1.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO का प्राइस बैंड 665 रुपये से 701 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अब सोमवार को अंतिम दिन दोपहर 12:29 बजे तक IPO को 2.3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 50,15,356 शेयरों के मुकाबले 1,15,31,793 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। अब तक रिटेल कैटेगरी को 3.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि गैर-संस्थागत कैटेगरी ((NII) को 2.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। QIB कैटेगरी को 0.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ 19 दिसंबर, गुरुवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था।

Concord Enviro IPO: खास तारीखें

  • लास्ट डेट: 23 दिसंबर (सोमवार)
  • आवंटन अंतिम रूप: 24 दिसंबर
  • BSE और NSE पर लिस्टिंग: 27 दिसंबर (शुक्रवार)

Concord Enviro IPO GMP

बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, कॉनकॉर्ड एनवायरो लिमिटेड के गैर-सूचीबद्ध शेयर ग्रे मार्केट में 739 रुपये पर कारोबार करना जारी रखते हैं, जो 701 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर 38 रुपये (5.42%) का प्रीमियम दर्शाता है। यह 27 दिसंबर को निवेशकों के लिए सकारात्मक लिस्टिंग लाभ का संकेत देता है। जीएमपी बाजार की भावनाओं के अधीन है और इसमें बदलाव हो सकता है।

End Of Feed