विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा, मई में लगाए 43838 करोड़ रु, 9 महीनों में सबसे ज्यादा
FPI Investment In India : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में भारतीय शेयर बाजारों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो बीते 9 महीनों में सबसे अधिक है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने जून में भी निवेश जारी रखा है।
भारत में एफपीआई निवेश
मुख्य बातें
- FPI ने मई में किया 43838 करोड़ का निवेश
- मार्च-अप्रैल में भी किया था निवेश
- जनवरी-फरवरी में निकाले थे पैसे
FPI Investment In India : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई में भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो बीते 9 महीनों में सबसे अधिक है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने जून में भी निवेश जारी रखा है और इस महीने के पहले दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजारों में 6,490 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार का मानना है कि इस महीने भी एफपीआई की तरफ से निवेश जारी रहेगा। सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों के साथ अन्य संकेतक इस बात का इशारा कर रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और मजबूत हो रही है।
अगस्त 2022 के सबसे अधिक निवेश
आंकड़ों के मुताबिक, मई के पूरे महीने में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह पिछले नौ महीनों में एफपीआई की तरफ से निवेश का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इससे पहले एफपीआई ने अगस्त, 2022 में 51,204 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
अप्रैल और मार्च के आंकड़े
अप्रैल, 2023 में शेयरों में एफपीआई का निवेश 11,630 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये रहा था। मार्च के निवेश के पीछे का मुख्य कारण अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) द्वारा अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में किया गया निवेश था।
अगर अडानी ग्रुप में जीक्यूजी के निवेश को हटा दिया जाए, तो मार्च का आंकड़ा भी निगेटिव हो जाएगा। निगेटिव का मतलब है कि अडानी ग्रुप के निवेश को हटाकर एफपीआई ने मार्च में भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाला था।
पहले दो महीनों में निकाले पैसे
इसके अलावा इस साल के पहले दो महीनों में एफपीआई ने 34,000 करोड़ रुपये से अधिक निकाले थे। शेयरों के अलावा एफपीआई ने मई में डेब्ट या बॉन्ड बाजार में भी 3,276 करोड़ रुपये लगाए हैं। इस तरह 2023 में अब तक एफपीआई भारतीय शेयर बाजारों में 35,748 करोड़ रुपये और बॉन्ड बाजार में 7,471 करोड़ रुपये लगा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited