विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा, मई में लगाए 43838 करोड़ रु, 9 महीनों में सबसे ज्यादा

FPI Investment In India : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में भारतीय शेयर बाजारों में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो बीते 9 महीनों में सबसे अधिक है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने जून में भी निवेश जारी रखा है।

भारत में एफपीआई निवेश

मुख्य बातें
  • FPI ने मई में किया 43838 करोड़ का निवेश
  • मार्च-अप्रैल में भी किया था निवेश
  • जनवरी-फरवरी में निकाले थे पैसे

FPI Investment In India : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मई में भारतीय शेयर बाजारों (Stock Market) में 43,838 करोड़ रुपये का निवेश किया, जो बीते 9 महीनों में सबसे अधिक है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने जून में भी निवेश जारी रखा है और इस महीने के पहले दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजारों में 6,490 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार का मानना है कि इस महीने भी एफपीआई की तरफ से निवेश जारी रहेगा। सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ों के साथ अन्य संकेतक इस बात का इशारा कर रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और मजबूत हो रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अगस्त 2022 के सबसे अधिक निवेश

संबंधित खबरें
End Of Feed