Mutual Fund NFO: NFO में पैसा लगाने से पहले इन 5 बातों पर करें गौर, काम आएगी जानकारी

What is MF NFO: फंड मैनेजर के अनुभव, पिछले प्रदर्शन और NFO के फोकस से जुड़ी स्पेसिफिक एक्सपर्टाइज पर रिसर्च करें। ट्रैक रिकॉर्ड वाला एक अनुभवी मैनेजर एक अच्छी एसेट हो सकता है, खासकर नई या जटिल स्ट्रेटेजी के लिए।

क्या है म्यूचुअल फंड एनएफओ

मुख्य बातें
  • MF लाते हैं NFO
  • नए फंड का आता है NFO
  • NFO में पैसा लगाएं संभल कर

What is MF NFO: जब कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) या म्यूचुअल फंड हाउस निवेशकों के लिए कोई नया फंड लॉन्च करती है, तो उसे न्यू फंड ऑफर (NFO) कहा जाता है। NFO IPO की तरह सीमित समय के लिए उपलब्ध रहता है, जिसके दौरान निवेशक एक फिक्स निवेश पर फंड की यूनिट्स का सब्सक्रिप्शन ले सकता है। एनएफओ लॉन्च करने के पीछे का मेन मकसद निवेशकों से पैसा जुटाना और फिर उसे स्टॉक, बॉन्ड या अन्य एसेट्स में निवेश कनरा होता है। कई मायनों में, एनएफओ लॉन्च करना आईपीओ लॉन्च जैसा ही है। मगर आईपीओ के उलट, जहां निवेशक लिस्टिंग के बाद पैसा निकालकर संभावित रूप से इंस्टैंट प्रॉफिट कमा सकते हैं, एनएफओ ऐसे शुरुआती लाभ नहीं देता। एनएफओ में, निवेश आमतौर पर लंबी अवधि के लिए रखा जाता है। मगर एनएफओ में पैसा लगाने से पहले 5 चीजों पर गौर करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें -

फंड हाउस की प्रतिष्ठा/रेप्यूटेशन

एसेट मैनेजमेंट कंपनी के ट्रैक रिकॉर्ड, लॉन्ग टर्म में परफॉर्मेंस और अलग-अलग बाजार कंडीशन में उसके प्रदर्शन को जांचें। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला फंड हाउस आम तौर पर एक सुरक्षित दांव होता है।

End Of Feed