Honasa Consumer Share: अनुमान से बेहतर रहे Q1 नतीजे! इस दिग्गज ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह; लेकिन टारगेट घटाया

Honasa Consumer Share Price Target: स्किनकेयर ब्रांड Mamaearth की पेरेंट Honasa Consumer Ltd के शेयरों में गिरावट लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसके पहली तिमाही (Q1) के नतीजे पूर्वानुमान से बेहतर तो रहे लेकिन रेवेन्यू के बढ़ोतरी में कमी देखने को मिली। इस बीच ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट घटा दिया है।

Honasa Consumer Share Price Target

Honasa Consumer Share Price Target: स्किनकेयर ब्रांड Mamaearth के स्वामित्व वाली कंपनी Honasa Consumer Ltd के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपनी राय दी है। बता दें कि ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में अपना टारगेट घटा दिया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से....

Honasa Consumer Share Price Target: जानिए ब्रोकरेज की राय

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने होनासा कन्ज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी की राय दी है, लेकिन उसने अपने 590 रुपये के Target Price को घटाकर 545 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस स्टॉक में अस्थिरता बनी रहेगी, क्योंकि होनासा अभी भी विकास के शुरुआती चरण में है। ब्रोकरेज ने कहा कि कुल मिलाकर कंपनी की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे पूर्वानुमान से बेहतर रहे, लेकिन रेवेन्यू बढ़ोतरी में कमी, उच्च प्रतिस्पर्धा और आगामी इन्वेंट्री सुधार प्रमुख नकारात्मक रहे।

Honasa Consumer Share Price History

पिछले 1 सप्ताह में Honasa Consumer का स्टॉक 4.15 फीसदी चढ़ा है। वहीं पिछले 2 सप्ताह में इसके शेयर 1.63 फीसदी चढ़े। वहीं इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को 4.12 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक पिछले 3 महीने में 10.60 फीसदी उछले हैं। इस कंपनी के स्टॉक में पिछले 6 महीने में 9.44 फीसदी की तेजी आई है। YTD के आधार पर कंपनी का स्टॉक 11.11 फीसदी उछला है।
End Of Feed