Cooking Oil Price Today 11th March 2024: सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट, जानिए ताजा भाव

Cooking Oil Price Today 11th March 2024:दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई। जबकि आयातित खाद्यतेलों की आपूर्ति कम रहने के बीच सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के भाव में तेजी रही।

सरसों तेल और तिलहन की कीमतों में गिरावट हुई

Cooking Oil Price Today 11th March 2024: भारी आवक के बीच दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई। जबकि आयातित खाद्यतेलों की आपूर्ति कम रहने के बीच सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के भाव में तेजी रही। ऊंचे दाम पर लिवाली प्रभावित रहने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। शिकागो और मलेशिया एक्सचेंज में सुधार चल रहा है। बाजार सूत्रों ने कहा कि शनिवार के 9 लाख बोरी (कट्टा) के मुकाबले सोमवार को सरसों की आवक बढ़कर करीब सवा 13 लाख बोरी हो गई। सूत्रों ने कहा कि आगे जाते हुए खाद्यतेलों की कमी अभी और बढ़ेगी। आखिर पाम, पामोलीन का महंगा होने के कारण आयात नहीं होगा तो इसकी कमी कौन से देशी तेल के पूरा करने की हैसियत है? बंदरगाहों पर सीपीओ का दाम शनिवार के 995-1,000 डॉलर टन से बढ़कर आज 1,015-1,020 डॉलर टन होने से पाम, पामोलीन में सुधार है। सोयाबीन डीगम के कम आयात से सोयाबीन तेल तिलहन के साथ साथ नरम तेलों की कमी के बीच बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार है।

तेल-तिलहनों के भाव (Cooking Oil Rate) इस प्रकार रहे:-

  • सरसों तिलहन - 5,325-5365 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली - 5,975-6,250 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,180-2,455 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 1,725-1,825 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 1,725 -1,830 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,200 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना - 4,635-4,655 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज- 4,435-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

एमएसपी से नीचे बिक रहे हैं सरसों, बिनौला, मूंगफली

सूत्रों ने कहा कि इन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने वाला कोई नजर नहीं आता। अगर यही हाल रहा तो आगे सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली और सरसों की खेती गंभीर रूप से प्रभावित होगी। सरसों एमएसपी से 10-12 प्रतिशत नीचे दाम पर बेचा जा रहा है, बिनौला का करीब 75 प्रतिशत माल बाजार में पहले ही एमएसपी से 10-12 प्रतिशत नीचे दाम पर खप चुका है। इसी तरह मूंगफली एमएसपी से 6-7 प्रतिशत नीचे दाम पर बिक रहा है। देशी सूरजमुखी एमएसपी से 30-35 प्रतिशत कम दाम पर बिक रहा है। सस्ते आयातित सोयाबीन तेल के आगे देशी सोयाबीन एमएसपी से 7-8 प्रतिशत नीचे दाम पर बिका है और बिक रहा है। इसके डी-आयल्ड केक (डीओसी) भी ना बिकने जैसी स्थिति है।

End Of Feed