जून में बुनियादी उद्योग 8.2 फीसदी से बढ़े, राजकोषीय घाटा 4.5 लाख करोड़ पहुंचा
Core Sector Output And Fiscal Deficit:जून, 2022 में प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 प्रतिशत रही थी।आंकड़ों के मुताबिक, जून में प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर कमजोर पड़ने के बावजूद पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक रही।इसके पहले जनवरी, 2023 में इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 9.7 प्रतिशत रही थी जबकि मई में यह पांच प्रतिशत थी।

कैसी है इकोनॉमी की सेहत
Core Sector Output And Fiscal Deficit:देश में आठ प्रमुख ढांचागत उद्योगों की वृद्धि दर जून के महीने में सालाना आधार पर घटकर 8.2 प्रतिशत रही। कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली के उत्पादन में कमी आने से यह गिरावट आई है। केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा अप्रैल-जून तिमाही में समूचे वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का 25.3 प्रतिशत हो गया। जो कि जून के अंत में 4,51,370 करोड़ रुपये रहा।
सालाना आधार पर गिरावट ने लेकिन पिछले 5 महीने के टॉप पर
वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को बुनियादी उद्योगों से संबंधित आंकड़े के अनुसार, जून, 2022 में प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर 13.1 प्रतिशत रही थी।आंकड़ों के मुताबिक, जून में प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर सालाना आधार पर कमजोर पड़ने के बावजूद पिछले पांच महीनों में सबसे अधिक रही।इसके पहले जनवरी, 2023 में इन आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 9.7 प्रतिशत रही थी जबकि मई में यह पांच प्रतिशत थी।
4.51 लाख करोड़ पहुंचा घाटा
सरकार का राजकोषीय घाटा अप्रैल-जून तिमाही में समूचे वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का 25.3 प्रतिशत हो गया। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गई।लेखा महानियंत्रक (सीजीए) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून के अंत में राजकोषीय घाटा वास्तविक संदर्भ में 4,51,370 करोड़ रुपये रहा। सरकारी राजस्व एवं व्यय के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा कहा जाता है।इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में राजकोषीय घाटा बजट अनुमान को 21.2 प्रतिशत रहा था।
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.9 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वित्त वर्ष में यह जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा था।सीजीए ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में सरकार का शुद्ध कर राजस्व 4,33,620 करोड़ रुपये रहा जो बजट अनुमान का 18.6 प्रतिशत है। पिछले साल की समान तिमाही में शुद्ध कर संग्रह 26.1 प्रतिशत रहा था।अप्रैल-जून तिमाही में केंद्र सरकार का कुल व्यय 10.5 लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट अनुमान का 23.3 प्रतिशत है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 24 प्रतिशत पर रहा था।कुल व्यय में से 7.72 लाख करोड़ रुपये राजस्व खाते से हुआ जबकि 2.78 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत खाते से गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IDFC First Bank Q4 Results 2025: IDFC फर्स्ट बैंक ने जारी किए वित्तीय नतीजे, Dividend का किया ऐलान, जानिए डिटेल

Pi Network निर्णायक मोड़ पर, 2025 में पूर्ण क्रिप्टोकरेंसी के रूप में उभरेगा, डिटेल में जानिए कैसे?

Income Tax: 4 मामलों में पुरानी टैक्स रिजीम नई टैक्स रिजीम से बेहतर, जानें कौन-कौन सी कंडीशन आपके लिए बेस्ट

Stock Market Last Week: एक और हफ्ता रहा शेयर बाजार के नाम ! 1 फीसदी की आई तेजी, IT-ऑटो-फार्मा स्टॉक्स ने किया कमाल

8th Pay Commission Update: गठन से पहले 'वेतन से पेंशन तक' NC-JCM ने तैयार किया कॉमन मेमोरेंडम, जानें इसमें हैं क्या-क्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited