CPI और IIP के आंकड़े जारी करने के समय में हुआ बदलाव, इस दिन इस टाइम पर होगा रिलीज
CPI-IIP data releasing time change: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) जैसे व्यापक आर्थिक आंकड़ों को जारी करने के समय में बदलाव हुआ। अब इस टाइम पर जारी किया जाएगा।
CPI, IIP के आंकड़े जारी करने के टाइम में बदलाव
CPI-IIP data releasing time change: सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने मंगलवार को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) जैसे व्यापक आर्थिक आंकड़ों को जारी करने का समय करीब डेढ़ घंटा (90 मिनट) पहले करने की घोषणा की। आधिकारिक बयान के अनुसार, CPI और IIP के आंकड़े वर्तमान में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) हर महीने की 12 तारीख को शाम 5:30 बजे (CPI के मामले में अगर 12 तारीख अवकाश के दिन हो तो अगला कार्य दिवस) और IIP के मामले में 12 तारीख अवकाश के दिन हो तो पिछले कार्य दिवस पर जारी किए जाते हैं।
प्रत्येक माह की 12 तारीख को 4 बजे होगा जारी
बयान के अनुसार, मंत्रालय ने CPI और IIP के आंकड़ों तक पहुंच के उद्देश्य से घोषणा के दिन अधिक समय प्रदान करने के लिए CPI और IIP के लिए आंकड़े जारी करने का समय संशोधित करने का निर्णय लिया है। अब यह प्रत्येक माह की 12 तारीख को 4 बजे तक होगा (अगर 12 तारीख CPI के लिए अवकाश के दिन पड़ती है तो अगला कार्य दिवस) और अगर 12 तारीख IIP के लिए अवकाश के दिन पड़ती है तो पिछले कार्य दिवस पर शाम 4 बजे घोषणा हो जाएगी।
12 नवंबर को नए टाइम पर CPI और IIP के आंकड़े होंगे जारी
मंत्रालय ने बताया कि नया समय भारत में प्रमुख वित्तीय बाजारों के बंद होने के समय के अनुरूप है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि CPI आंकड़ा प्रसार सक्रिय व्यापार में बाधा न डाले। बयान में कहा गया है कि यह समायोजन आंकड़ा प्रसार में पारदर्शिता और पहुंच के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता का भी पालन करता है। बयान में कहा गया है कि अक्टूबर, 2024 के लिए CPI और IIP आंकड़ों की अगली घोषणा 12 नवंबर को शाम 4 बजे मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Taxpayers Payable Interest: कुछ शर्तों के साथ टैक्सपेयर का देय ब्याज कम या माफ कर सकेंगे टैक्स अधिकारी, CBDT ने दी मंजूरी
Income Tax Law Review: इनकम टैक्स कानून में होगा बदलाव? समीक्षा के लिए इनकम टैक्स विभाग को मिले 6500 सुझाव
ITR Filing Deadline Alert: आईटीआर फाइल करने की समय सीमा बढ़ी, जानिए किस तारीख तक कर सकते हैं दाखिल
Income Tax Return: करोड़पति ITR फाइल करने वालों की संख्या 10 साल में हुई 5 गुनी, भारत में बढ़ी लोगों की आय!
Income Tax Return: जल्द लॉन्च होगा नया ITR ई-फाइलिंग पोर्टल 3.0, रिटर्न फाइल करना होगा और आसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited