जनता को मिली बड़ी राहत, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची रिटेल महंगाई दर

Retail Inflation Rate: सरकार की ओर से नवंबर महीने के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े और अक्टूबर महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी कर दिए हैं।

Retail Inflation Rate: पीछे छूटा महंगाई का बुरा दौर!

नई दिल्ली। महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर राहत भरी की खबर आई है। सरकार की ओर से पिछले महीने यानी नवंबर 2022 के खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) के आंकड़े जारी हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 11 महीने के निचले स्तर पर यानी 5.88 फीसदी पर आ गई है। इसका मुख्य कारण खाने के पदार्थों की कीमतों में नरमी आना है। उल्लेखनीय है कि यह 11 महीनों में यह पहली बार है जब रिटेल इन्फ्लेशन आरबीआई के बैंड के भीतर रही है।

संबंधित खबरें

इतनी हुई खाद्य पदार्थों की महंगाई दर

संबंधित खबरें

इससे पिछले महीने यानी अक्टूबर 2022 में देश की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 6.77 फीसदी थी और पिछले साल की समान अवधि यानी नवंबर 2021 में इसका स्तर 4.91 फीसदी था। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 4.67 फीसदी रही, जो पिछले महीने 7.01 फीसदी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed