CPS Shapers के GMP में शानदार उछाल, IPO में पैसा लगाने वाले हो सकते हैं मालामाल

CPS Shapers IPO GMP: सीपीएस शेपर्स लिमिटेड का आईपीओ 29 अगस्त को खुल गया। इसके आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रेस्पोंस मिल रहा है। इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम भी बहुत हाई है।

सीपीएस शेपर्स का जीएमपी है 70 रु

मुख्य बातें
  • सीपीएस शेपर्स का जीएमपी बहुत हाई
  • हो सकता है तगड़ा मुनाफा
  • 31 अगस्त तक के लिए खुला है आईपीओ

CPS Shapers IPO GMP: पुरुषों और महिलाओं के लिए शेपवियर बनाने वाली कंपनी सीपीएस शेपर्स लिमिटेड (CPS Shapers) का आईपीओ (IPO) 29 अगस्त को खुल गया था। इसके आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रेस्पोंस मिल रहा है। इसके आईपीओ को 30 अगस्त की दोपहर तक 57 गुना से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। इनमें रिटेल निवेशकों का रेस्पोंस सबसे बेहतर रहा है, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व रखे शेयरों के मुकाबले 93.47 गुना शेयरों के लिए आवेदन भेज दिए हैं। इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) या जीएमपी (GMP) भी बहुत हाई है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कब तक है निवेश का मौका

सीपीएस शेपर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार 31 अगस्त तक खुला रहेगा। ये एक एसएमई आईपीओ है और कंपनी का लक्ष्य इश्यू से 11.10 करोड़ रु जुटाने का है।
संबंधित खबरें
End Of Feed