CRCS-Sahara Refund Portal FAQs: ये गलती करेंगे तो नहीं मिलेगा सहारा का पैसा, इन 38 जवाब से दूर करें सारें कंफ्यूजन

CRCS-Sahara India Refund Form Portal Direct Link Active at www.mocrefund.crcs.gov.in: सहारा में करीब 1.78 करोड़ लोगों का 30,000 करोड़ रुपये फंसा है। इसके लिए सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि आवेदन केवल एक बार किया जा सकेगा।

1

फटाफट आएगा पैसा

CRCS- Sahara India Refund Portal: सहारा रिफंड पोर्टल पर एप्लीकेशन फाइल करने की शुरूआत हो चुकी है। सरकार ने साफ कर दिया है कि शुरू में लोगों को अधिकतम 10 हजार रुपये ही रिफंड मिलेगा। जिसे बाद में बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने यह भी क्लीयर किया है कि रिफंड का पैसा केवल पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही मिलेगा। ऐसे में पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर कई सारे कंफ्यूजन होंगे। इसे लेकर सरकार ने एक FAQ जारी किया है। जिसमें 38 सवालों और उनके जवाब के जरिए रिफंड पाने के बारे में विस्तार से बताया गया है।

कभी नहीं करें ये गलती

सहारा में करीब 1.78 करोड़ लोगों का 30,000 करोड़ रुपये फंसा है। इसके लिए सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि आवेदन केवल एक बार किया जा सकेगा। इसके अलावा सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले ऐसे निवेशक जिन्होंने 22 जुलाई 2022 से पहले सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता में पैसा जमा किया वह पोर्टल पर अप्लाई कर सकेंगे। इसी तरह जिन लोगों ने 29 मार्च 2023 से पहले स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद में पैसा निवेश किया, वह लोग रिफंड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

  • रिफंड के लिए आवेदन https:/cooperation.gov.in और https:/mocrefund.crcs.gov.in/ लिंक पर करने के अलावा दूसरे किसी पोर्टल पर अप्लाई नहीं करें।
  • सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की कॉपी स्कैन कर अपलोड करनी होगी।
  • एजेंट का इस प्रक्रिया में कोई रोल नहीं है। ऐसे में उसके झांसे में नहीं आए। आवेदन खुद करें या फिर कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए आवेदन कराएं।
  • पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए कोई शुल्क यानी फीस नहीं ली जा रही है। ऐसे में अप्लाई करते समय कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।
  • अगर आधार से खाता लिंक नहीं है तो उस खाते को पोर्टल पर फीड नहीं करें। पहलें खाते को आधार से लिंक कराएं, फिर अप्लाई करें।
  • अगर सहारा की अलग-अलग कोऑपरेटिव सोसायटी में खाता है तो भी सभी दस्तावेज एक साथ अपलोड करें। अलग-अलग खाते के लिए अलग-अलग अपलो़ड नहीं करें।
38 सवालों का जवाब जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- FAQ

CRCS- Sahara Refund Portal: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले cooperation.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल का टैब मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद लॉग इन करना होगा। इसके अलावा https:/mocrefund.crcs.gov.in/ इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  • इसके लिए आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए
  • इसके बाद पोर्टल पर जाकर मांगी गई डिटेल फीड करनी होगी।
  • उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा
  • जिसे फीड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • इसके बाद जमाकर्ता लॉगइन टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार के डिटेल के इस्तेमाल करने की सहमति देनी होगा।
  • इसके बाद नाम, बैंक आदि की डिटेल का पेज खुलेगा, उसे सही से चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसका बाद दावा अनुरोध फॉर्म भरना होगा। जहां सभी जमा रसीद की डिटेल और उसके दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसमें सोसाइटी का नाम आदि भरना होगा।
  • अगर कुल जमा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो फिर पैन डिटेल देनी होगी।
  • सत्यापन करने से पहले से सभी डिटेल चेक कर लें, क्योंकि रिफंड के लिए एक ही बार मौका मिलेगा।
  • दावों को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें, जिस पर आपको अपनी लेटेस्ट फोटो लगानी होगी।
  • फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
  • इसके बाद 30 दिनों के अंदर दावे को सत्यापित किया जाएगा। उसके बाद 15 दिन के अंदर दूसरे वैरिफिकेशन करेंगे। अनुमोदन होने पर आधार से जुड़े बैंक खाते में पैसा रिफंड हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited