Credit Card Bill Late Charges: लेट कर दिया क्रेडिट कार्ड का पेमेंट, तो SBI समेत टॉप बैंकों को चुकाना होगा इतना ब्याज

Credit card bill late and Finance charge: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले अगर समय पर बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें फाइनेंस चार्ज और लेट पेमेंट चार्ज भी देना होता है। यहां जानिए एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस ऐस क्रेडिट कार्ड्स पर कितना भुगतान करना पड़ेगा।

कितना देना पड़ता है क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट चार्ज

Credit card bill late and Finance charge: अगर आप क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करते हैं या किसी तरह का खर्च करते हैं तो आपको समय पर उसका भुगतान करना चाहिए। अगर समय पर क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको बकाया राशि पर विलंब चार्ज देना पड़ेगा। देर से भुगतान करने पर आमतौर पर एक फिक्स चार्ज लगाता है जो आपके कार्ड पर कुल बकाया राशि पर निर्भर करता है। जबकि फाइनेंस चार्ज की गणना कुल बकाया राशि के प्रतिशत के रूप में की जाती है। क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज की गणना आम तौर पर एवरेज डेली बायलैंस मेथड का उपयोग करके की जाती है। जो इसका मतलब है कि ब्याज प्रतिदिन चक्रवृद्धि होगी। कार्ड यूजर्स को पता होना चाहिए कि जब आप समय पर अपने बिल का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो आपके कार्ड के माध्यम से किए गए नए लेनदेन ब्याज-मुक्त के लिए अयोग्य हो जाते हैं। इसलिए आपके द्वारा किया गया कोई भी नया लेनदेन भी आपके कुल बकाए में जोड़ा जाएगा और उस पर ब्याज प्रतिदिन जोड़ा जाएगा। जब तक कि शेष राशि का पूरा भुगतान नहीं कर दिया जाता है। यहां 12 दिसंबर, 2023 तक टॉप बैंकों के शॉपिंग क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज और देर से भुगतान शुल्क देखें।

संबंधित खबरें

SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज: 3.5% प्रति माह और 42% प्रतिवर्ष

संबंधित खबरें

कुल बकाया भुगतान के लिए 500 रुपए पर लेट पेमेंट चार्ज नहीं लगता है

संबंधित खबरें
End Of Feed