Credit Card पेमेंट हो गई लेट, तो जानें कितना लगेगा चार्ज, ऐसे होती है ब्याज की कैलकुलेशन

Credit Card Late Payment Charges: फाइनेंस चार्जेस क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि पर लगाए गए एक निश्चित चार्ज को कहते हैं। इसमें लोन की ब्याज लागत, अकाउंट मैंटेनेंस फीस, लेट फीस और ट्रांजेक्शन फीस शामिल हैं।

क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट पर कितना लगता है चार्ज

मुख्य बातें
  • लेट पेमेंट पर अलग-अलग बैंक में अलग लगता है चार्ज
  • इंटेरेस्ट फ्री पीरियड के कुछ दिन तय होते हैं
  • इस दौरान पेमेंट न करने पर लगता है चार्ज

Credit Card Late Payment Charges: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना चाहिए। इनमें चार्जेस का पता होना बहुत जरूरी है, जिनमें सालाना चार्जेस, रिन्यूअल फीस, ऐड-ऑन कार्ड चार्जेस और ट्रांजेक्शन चार्जेस शामिल हैं। आपको ब्याज और लेट पेमेंट चार्जेस का भी पता होना चाहिए।

संबंधित खबरें

क्रेडिट कार्ड यूज करने के दौरान आपको समय पर पेमेंट करनी चाहिए ताकि देर से भुगतान करने पर लगने वाले जुर्माने से बचा जा सके। मगर यदि आप लेट पेमेंट करते हैं तो कितना चार्ज लगेगा, इसकी कैलकुलेशन आगे समझिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed