Credit Card Users: ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च, डिफॉल्ट राशि पहुंची 4000 करोड़ रु के पार

Credit Card Users In India: 2011 की तुलना में 2018 में क्रेडिट कार्ड की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई, लेकिन असल तेजी 2019 और 2023 के बीच आई। देश में एक्टिव क्रेडिट कार्डों की संख्या दिसंबर 2019 तक 5.5 करोड़ (5,53,32,847) थी, जो जनवरी 2024 तक लगभग 10 करोड़ (9,95,00,257) हो गई।

भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर्स

मुख्य बातें
  • ऑल-टाइम हाई पर पहुंची क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग
  • डिफॉल्ट राशि 4000 करोड़ रु के पार
  • 10 करोड़ हुए क्रेडिट कार्ड यूजर्स
Credit Card Users In India: भारत में क्रेडिट कार्ज यूजर्स की संख्या बीते एक दशक से अधिक समय से लगातार बढ़ रही है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 तक भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई है। मगर क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी के बीच इनका बिल चुकाने में डिफॉल्ट होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट राशि 4,072 करोड़ रुपये थी, जो 2021-22 में 3,122 करोड़ रुपये थी। यानी डिफॉल्ट राशि में 950 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
ये भी पढ़ें -

बढ़ी एक्टिव क्रेडिट कार्ड की संख्या

2011 की तुलना में 2018 में क्रेडिट कार्ड की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई, लेकिन असल तेजी 2019 और 2023 के बीच आई। देश में एक्टिव क्रेडिट कार्डों की संख्या दिसंबर 2019 तक 5.5 करोड़ (5,53,32,847) थी, जो जनवरी 2024 तक लगभग 10 करोड़ (9,95,00,257) हो गई। यानी इस दौरान देश में एक्टिव क्रेडिट कार्ड की संख्या में 81% की वृद्धि हुई।
End Of Feed