RBI New Loan Rule: आरबीआई ने लागू किया नया नियम, लोन लेने और देने वालों के लिए बड़ा बदलाव

RBI New Loan Rule: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण नियम लागू किया है, जिसके तहत कर्ज देने वालों को हर 15 दिनों में क्रेडिट ब्यूरो रिकॉर्ड्स को अपडेट करना अनिवार्य है। जानिए उधारकर्ताओं और ऋणदाताओं पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

आरबीआई ने लोन को लेकर नियमों में बदलाव किया। (तस्वीर-Canva)

RBI New Loan Rule: क्रेडिट स्कोर अपडेट्स उधारी प्रक्रिया में बेहद अहम होते हैं। ये तय करते हैं कि आपको कर्ज मिलेगा या नहीं। उधारकर्ताओं की क्रेडिट गतिविधियों का सही और समय पर प्रतिबिंब दिखाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण नियम लागू किया है। इस नियम के तहत कर्ज देने वालों को हर 15 दिनों में क्रेडिट ब्यूरो रिकॉर्ड्स को अपडेट करना अनिवार्य है। यह नियम अगस्त 2024 में जारी हुआ था और 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गया है। यहां जानिए नए नियम की मुख्य बातें।

स्टैंडर्ड स्कोरिंग प्रणाली

क्रेडिट रिपोर्ट्स को तुलनात्मक बनाने के लिए, क्रेडिट ब्यूरो को 300-900 के बीच स्कोर दिखाने और स्टैंडर्डडाइस शब्दावली का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। उपभोक्ताओं को एक ही रिपोर्ट मिलेगी, चाहे उनके कितने भी अकाउंट या पते हों। इसके अलावा उपभोक्ता रिपोर्ट में खुद से टिप्पणी जोड़ सकते हैं। गारंटर और को-बॉरोअर की जानकारी भी रिपोर्ट में जोड़ी जाएगी ताकि जोखिम मूल्यांकन और निष्पक्ष लोन प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सके।

100 रुपये प्रति दिन का जुर्माना

क्रेडिट ब्यूरो को उपभोक्ताओं को सूचित करना होगा जब उनकी क्रेडिट हिस्ट्री अपडेट या एक्सेस की जाए। साथ ही लेंडर इस ऋणदाताओं को ग्राहक की शिकायतों का समाधान जल्दी करना होगा। अगर 30 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता, तो उपभोक्ता को 30 दिनों के बाद 100 रुपये प्रतिदिन का मुआवजा मिलेगा।

End Of Feed