क्रिकेट वर्ल्ड कप और शेयर बाजार का अजब संयोग, जब-जब भारत हारा अगले दिन दिखी गिरावट

Cricket World Cup and share bazar coincidence : यह अजब संयोग है कि वर्ल्ड कप या ICC टूर्नामेंट में जब भी टीम इंडिया ने कोई बड़ा मैच हारा है, उसके अगले दिन निफ्टी नीचे आया है।

Cricket World Cup and share bazar coincidence

बाजार ने नॉकआउट मैच में क्रिकेट टीम की बड़ी हार को भी लगभग उसी तरह लिया है।

Cricket World Cup and share bazar coincidence : वर्ल्ड कप फाइनल (Cricket World Cup Final) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद अगले दिन शेयर बाजार में भी निराशा मिली। निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती घंटे में ऊपर उठने की काफी कोशिश करने के बावजूद अंत में 0.19 फीसदी गिरकर 19,649 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। यह अजब संयोग है कि वर्ल्ड कप या ICC टूर्नामेंट में जब भी टीम इंडिया ने कोई बड़ा मैच हारा है, उसके अगले दिन निफ्टी नीचे आया है। लगभग हर बार जब भारत किसी बड़ी आईसीसी प्रतियोगिता से बाहर हुआ है, तो अगले सत्र में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है। इतना ही नहीं, कभी-कभी बाजार ने नॉकआउट मैच में क्रिकेट टीम की बड़ी हार को भी लगभग उसी तरह लिया है।

उदाहरण के लिए 10 नवंबर 2022 की तारीख। जब टीम इंडिया, T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैड के खिलाफ उतरी थी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुआ था। हालांकि एक घंटे के अंदर ही यह साफ हो गया है कि भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। निफ्टी उस दिन 0.71 प्रतिशत गिर बंद हुआ था, जो उस दिन देश की सामूहिक निराशा को दिखाता है।

इससे भी ज्यादा दिलचस्प मामला 2019 का वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल था। बारिश से रुकावट के चलते यह मैच दो दिन तक चला था। दोनों दिन शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। दरअसल पिछले 20 सालों में अभी तक सिर्फ 2 बार ऐसा हुआ है, जब निफ्टी ने भारतीय टीम के हार के बावजूद हरे निशान में कारोबार किया हो। पहला मामला है 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का है, जबकि दूसरा मामला 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited