Hero Electric की रेटिंग में कटौती, लोन न चुका पाने से लगा झटका, सरकार से हेरा-फेरी का है आरोप

Rating Of Hero Electric Downgraded: हीरो इलेक्ट्रिक की क्रेडिट रेटिंग में कटौती की गई है। दरअसल कंपनी ने अपने लोन का समय पर भुगतान नहीं किया है, जिसके बाद इसकी रेटिंग डाउनग्रेड यानी घटाई गई है।

हीरो इलेक्ट्रिक की रेटिंग घटी

मुख्य बातें
  • हीरो इलेक्ट्रिक की रेटिंग घटी
  • क्रिसिल ने घटा दी रेटिंग
  • लोन न चुकाने का असर

Rating Of Hero Electric Downgraded: नवीन मुंजाल (Naveen Munjal) की अगुवाई वाली हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Hero Electric) की क्रेडिट रेटिंग में कटौती की गई है। दरअसल कंपनी ने अपने लोन का समय पर भुगतान नहीं किया है, जिसके बाद इसकी रेटिंग डाउनग्रेड यानी घटाई गई है।

संबंधित खबरें

असल में सरकार द्वारा 500 करोड़ रु से अधिक की FAME-II सब्सिडी रोके जाने के कारण कंपनी को लिक्विडिटी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने सोमवार को हीरो इलेक्ट्रिक की लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म रेटिंग को क्रमशः क्रिसिल बी और क्रिसिल ए4 से घटाकर क्रिसिल डी कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed