शाकाहारी थाली फरवरी में हुई महंगी लेकिन मांसाहारी थाली हुई सस्ती, जानें किसके बढ़े दाम किसके घटे
Crisil Roti Chawal Price: क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस ने ‘रोटी चावल कीमत’ पर शुक्रवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि फरवरी में पोल्ट्री की कीमतों में गिरावट के कारण मांसाहारी थाली नौ प्रतिशत तक सस्ती हो गई है। ‘ब्रॉयलर’ मुर्गे की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई।
थाली की कीमतें
मांसाहारी थाली क्यों हुई सस्ती
क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस ने ‘रोटी चावल कीमत’ पर शुक्रवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि फरवरी में पोल्ट्री की कीमतों में गिरावट के कारण मांसाहारी थाली नौ प्रतिशत तक सस्ती हो गई है। ‘ब्रॉयलर’ मुर्गे की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई। इसका कुल मूल्य में 50 प्रतिशत भारांश है। सालाना आधार पर मांसाहारी थाली की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण यही है। मांसाहारी थाली के मामले में कीमत एक साल पहले की अवधि में 59.2 रुपये की तुलना में घटकर 54 रुपये हो गई। हालांकि जनवरी के 52 रुपये की तुलना में अधिक है। इस थाली में शाकाहारी थाली वाली दाल की जगह चिकन ने ले ली है।
शाकाहारी थाली क्यों हुईं महंगी
शाकाहारी थाली की कीमत फरवरी में बढ़कर 27.5 रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 25.6 रुपये थी। इस थाली में रोटी, सब्जी (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘प्याज और टमाटर की कीमतों में सालाना आधार पर क्रमश: 29 प्रतिशत और 38 प्रतिशत की वृद्धि के कारण शाकाहारी थाली की लागत बढ़ी है। इसके अलावा चावल और दाल भी महंगी हुई हैं।’हालांकि जनवरी के 28 रुपये की तुलना में पिछले महीने की शाकाहारी थाली सस्ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Gold-Silver Rate Today 26 November 2024: सोना और लुढ़का, चांदी हुई और सस्ती, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयरों की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानिए क्यों बढ़े दाम
Home loan: पहली बार होम लोन लेने जा रहे हैं? याद रखें ये 5 बातें, साथ में ब्याज रेट भी जानें
Zomato QIP Issue: जोमैटो का QIP इश्यू खुला, जुटाएगी 8500 करोड़ रु, चेक करें फ्लोर प्राइस और डिस्काउंट
Reliance Jio Listing: कब लिस्टेड होगी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो? जेफरीज को ये है उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited