IPO Update: क्रॉस लिमिटेड का 9 सितंबर को खुलेगा आईपीओ, इन दो कंपनियों के इश्यू का कैसा रहा हाल, जानें अपडेट

IPO Update: क्रॉस लिमिटेड के 500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।आईपीओ नौ सितंबर को खुलेगा और वह 11 सितंबर को बंद होगा ।

आईपीओ अपडेट

IPO Update:रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने निजी नियोजन के जरिये संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।कंपनी ने धन जुटाने के लिए 29 अगस्त को पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) जारी किया था।प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, निदेशक मंडल की वित्त पोषण जुटाने वाली समिति ने पात्र संस्थागत निवेशकों को 1,674 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 2,98,68,578 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी।यह निर्गम मूल्य समिति द्वारा निर्धारित 1,755.09 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य से 4.62 प्रतिशत कम था।बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स देश के अग्रणी डेवलपर में से एक है, जिसकी दक्षिण भारतीय बाजार में अच्छी उपस्थिति है। कंपनी ने मुंबई और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाजारों में भी प्रवेश किया है।

Cross Limited IPO

वाहन कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के 500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।कंपनी ने बुधवार को कहा कि नौ सितंबर को खुलने वाला उसका सार्वजनिक निर्गम 11 सितंबर को बंद होगा जबकि प्रमुख (एंकर) निवेशक छह सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।जमशेदपुर स्थित कंपनी के इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश का मेल शामिल है।कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरणों की खरीद, कर्ज भुगतान और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।

End Of Feed