एलन मस्क ने हटाया डॉगी, इस कंपनी के डूब गए 12,000 करोड़

Dogecoin Rate and Elon Musk Connection: ट्विटर के लोगो से चिड़िया हटाकर एक डॉगी की फोटो लगाई तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन मस्क के इस फैसले से क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन के रेट लगातार बढ़ने लगे। और डॉजकॉइन की मार्केट कैप 13 अरब डॉलर को भी पार कर गई।

मस्क ने दे दिया झटका

Dogecoin Rate and Elon Musk Connection:बीते सोमवार को जब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो से चिड़िया हटाकर एक डॉगी की फोटो लगाई तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन मस्क के इस फैसले ने एक कंपनी की चांदी ला दी है। क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन के रेट लगातार बढ़ने लगे। उसकी वैल्यू 27 फीसदी तक उछल गई । और डॉजकॉइन की मार्केट कैप 13 अरब डॉलर को भी पार कर गई। लेकिन अब वही डॉगी कंपनी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। क्योंकि मस्क ने एक बार फिर डॉगी की जगह चिड़िया को ट्विटर का लोगो बना दिया है। मस्क के इस कदम के बाद से डॉजकॉइन की वैल्युएशन करीब 1.50 अरब डॉलर घट गई है। अगर इस रेट को रुपये में बदला जाय तो डॉजकॉइन को करीब 12 हजार करोड़ का झटका लग गया है।
संबंधित खबरें
मस्क ने क्यों बदला Logo
संबंधित खबरें
असल में जब मस्क ने ट्विटर को खरीदा था तो एक ट्विटर यूजर ने सलाह दी थी कि वह उसका लोगो बदल दें। बीते सोमवार को लोगो बदलने के बाद उस यूजर को मस्क ने कहा कि 'जैसा वादा किया था'। यानी उन्होंने ट्विटर को खरीदने के बाद इसका लोगो बदलने का अपना वादा पूरा किया। लेकिन अब जब उन्होंने फिर से पुरानी चिड़िया का लोगो अपना लिया है, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने ऐसा क्यों किया। अहम बात यह है कि मस्क पहले से ही डॉजकॉइन के समर्थक रहे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed