क्रिप्टो फ्रॉड में 41 स्थानों पर छापेमारी, 5 साल से अभिषेक ने फैला रखा था फ्रॉड का जाल, 400 करोड़ का खेल !
Crypto Currency Fraud: ऊना जिले का निवासी अभिषेक शर्मा 2018 में शुरू हुए उस घोटाले के मुख्य चार आरोपियों में से एक है, जिसमें कथित ठगों ने स्थानीय रूप से निर्मित (मंडी जिले) क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित निवेश योजना को लेकर लोगों से संपर्क किया था।
क्रिप्टो फ्रॉड का खुलासा
Crypto Currency Fraud:करोड़ों रुपये के कथित क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में 41 स्थानों पर छापेमारी की और मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार ऊना जिले का निवासी अभिषेक शर्मा 2018 में शुरू हुए उस घोटाले के मुख्य चार आरोपियों में से एक है, जिसमें कथित ठगों ने स्थानीय रूप से निर्मित (मंडी जिले) क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित निवेश योजना को लेकर लोगों से संपर्क किया था।पुलिस के अनुसार इससे पहले, दो मुख्य आरोपियों सुखदेव और हेमराज को गुजरात में पकड़ा गया था और पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया था कि उन पर 400 करोड़ रुपये की देनदारी बकाया है।पुलिस ने बताया कि घोटाले का कथित सरगना सुभाष अभी भी फरार है और कथित तौर पर दुबई में छिपा हुआ है।
इन जगहों पर छापेमारी
हमीरपुर में 25 स्थानों, कांगड़ा में सात, बिलासपुर में चार और मंडी तथा ऊना में दो-दो और सोलन जिले में एक स्थान पर छापेमारी की गई। जहां तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जिनमें आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति रिकॉर्ड, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण शामिल हैं।पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अभिषेक को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश कियाबयान के अनुसार अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।इसमें गया है किपुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने पीटीआई-भाषा से कहा कि छापेमारी के दौरान एकत्र किए गए सबूत हमारी जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और यह हमें दोषियों को उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने के एक कदम और करीब लाएगा।उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ऐसे जाल में फंसाया
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कम समय में अच्छे रिटर्न का वादा करके लोगों को लुभाया था और निवेशकों का एक नेटवर्क बनाया था।उसने बताया कि तीन से चार तरह की क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया गया और फर्जी वेबसाइट बनाई गईं, जिनमें क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में हेरफेर किया गया और इन्हें बढ़ाया गया।क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल या आभासी मुद्रा है। यह एक विकेंद्रीकृत मुद्रा है, जिसका अर्थ है कि यह किसी भी सरकार या संस्था द्वारा नियंत्रित नहीं है।अधिकारियों के अनुसार एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी ठगी का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया और कुछ ने भारी लाभ कमाया तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का विकल्प चुना और इसके प्रवर्तक बन गए।पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने और विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र में ऐसी निवेश योजनाओं को लेकर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, बजट 2025 से मिलेगा उछाल? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
Gold-Silver Price Today 19 January 2025: आज क्या हैं सोना-चांदी का भाव, जानें अपने शहर के रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited