Crypto Exchange: Binance, Kucoin जैसे 9 क्रिप्टो एक्सचेंज के URL होंगे ब्लॉक ! इंटेलीजेंस यूनिट ने इसलिए की कार्रवाई

Crypto Exchange: वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बाइनेंस और क्यूकॉइन के अलावा हुओबी, क्रैकन, गेट.आईओ, बिट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफेनेक्स को भी एफआईयू ने नोटिस भेजा है।

क्रिप्टो एक्सचेंज

Crypto Exchange: वित्त मंत्रालय के तहत फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (FIU) ने धनशोधन-निरोधक कानून का पालन नहीं करने पर बाइनेंस (Binance) और क्यूकॉइन (kucoin) जैसे नौ विदेशी क्रिप्टोकरेंसी एवं डिजिटल एसेट प्लेटफॉर्म को कारण-बताओ नोटिस भेजा है।एफआईयू ने इन नौ डिजिटल मंचों के यूआरएल को प्रतिबंधित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) को पत्र भी लिखा है। ये प्लेटफॉर्म भारत में धनशोधन-निवारक अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों को पालन किए बगैर काम कर रहे थे। Binance, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज संचालित करती है

इन 9 को भेजा नोटिस

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बाइनेंस और क्यूकॉइन के अलावा हुओबी, क्रैकन, गेट.आईओ, बिट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफेनेक्स को भी एफआईयू ने नोटिस भेजा है। उन्हें एफआईयू-आईएनडी के पास रिपोर्टिंग इकाई के रूप में पंजीकरण न कराने के लिए नोटिस भेजा गया है।एफआईयू-आईएनडी प्रवर्तन एजेंसियों और विदेशी एफआईयू को संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारी जुटाने, प्रोसेसिंग, एनॉलिसिस के लिए काम करती है। इसी के तहत उसने इन 9 क्रिप्टो एक्सचेंज को स्थानीय मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों का पालन किए बिना भारत में अवैध रूप से संचालन करने के लिए यूआरएल्स ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।

अब तक 31 ने कराया रजिस्ट्रेशन

End Of Feed