होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने रूस से निकलने का किया ऐलान, सिर्फ एक दिन पुरानी कंपनी को बेचा पूरा कारोबार

Binance Exits Russia: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस से निकलने की तैयारी कर ली है। इसने अपना रूसी बिजनेस बेचने के लिए एग्रीमेंट कर लिया है। कंपनी ने अपने पूरे रूसी कारोबार को कॉमएक्स (CommEX) को बेचने के लिए एक समझौता किया है।

Binance Exits RussiaBinance Exits RussiaBinance Exits Russia

बायनेंस ने बेचा रूसी कारोबार

मुख्य बातें
  • बायनेंस ने बेचा रूसी कारोबार
  • एक दिन पुरानी कंपनी को बेचा कारोबार
  • 100 से अधिक देशों में है मौजूद

Binance Exits Russia: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने रूस से निकलने की तैयारी कर ली है। इसने अपना रूसी बिजनेस बेचने के लिए एग्रीमेंट कर लिया है। कंपनी ने अपने पूरे रूसी कारोबार को कॉमएक्स (CommEX) को बेचने के लिए एक समझौता किया है।

संबंधित खबरें

मौजूदा रूसी यूजर्स के लिए एक सिम्पल प्रॉसेस सुनिश्चित करने के लिए, ऑफ-बोर्डिंग प्रॉसेस में एक वर्ष तक का समय लगेगा। इस बीच रूसी यूजर्स की सभी एसेट्स सेफ और सिक्योरली रहेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed