Crypto Tax की कैलकुलेशन हो गई आसान, ऐसे करेंगे इंवेस्टमेंट तो नहीं होगी उलझन

सनक्रिप्टो और टैक्सक्रिप के बीच पार्टनरशिप हुई है। इसका फायदा क्रिप्टो इंवेस्टर्स और यूजर्स को मिलेगा। उनके लिए टैक्सेशन की प्रोसेस काफी आसान हो जाएगी।

अब क्रिप्टोकरेंसी टैक्सेशन हो जाएगा आसान

मुख्य बातें
  • सनक्रिप्टो और टैक्सक्रिप के बीच हुई पार्टनरशिप
  • क्रिप्टो टैक्सेशन हो जाएगी आसान
  • इंवेस्टर्स और यूजर्स को मिलेगा फायदा

SunCrypto Ties Up With TaxCryp : प्रमुख भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange) सनक्रिप्टो (SunCrypto) ने क्रिप्टो टैक्सेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर टैक्सक्रिप (TaxCryp) के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप से इंवेस्टर्स और यूजर्स को क्रिप्टो टैक्सेशन (Crypto Taxation) की कैलकुलेशन में काफी आसानी होगी।

संबंधित खबरें

क्रिप्टो यूजर्स की मुसीबतें

संबंधित खबरें

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर सरकार के 1 फीसदी टीडीएस (TDS) और 30 फीसदी टैक्स लगाने के बाद, क्रिप्टो यूजर्स की समस्याएं केवल टैक्स भुगतान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे कहीं अधिक हो गई हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed