इस शख्स को मिली 11000 साल जेल की सजा, जानिए क्या किया था अपराध

Faruk Fatih Ozer Gets 11000 Years Jail: ओजर को 11,196 साल जेल की सजा सुनाई गई। ओज़र ने 2017 में अपनी कंपनी की शुरुआत की और यह तुर्कीये के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक बन गया। अप्रैल 2021 में, फर्म ने ऐलान किया कि यह कारोबार जारी रखने में सक्षम नहीं है।

फ़ारूक फ़ातिह ओज़र को 11000 साल की जेल

मुख्य बातें
  • थोडेक्स के फाउंडर को मिली 11196 साल जेल की सजा
  • धोखाधड़ी करने का है आरोप
  • मनी लॉन्ड्रिंग का भी पाया गया दोषी

Faruk Fatih Ozer Gets 11000 Years Jail: एक व्यक्ति को तुर्कीये की एक अदालत ने 10-20 नहीं बल्कि, पूरे 11000 साल की सजा सुनाई है। ये है फारुक फातिह ओजर (Faruk Fatih Ozer)। तुर्कीये की एक अदालत ने फेल क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange) थोडेक्स (Thodex) के फाउंडर फारुक फातिह ओजर को एक आपराधिक संगठन को लीड करने, गंभीर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई आरोपों में दोषी पाया, जो एक हाई-स्कूल ड्रॉपआउट है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

2017 में शुरू किया था एक्सचेंज

संबंधित खबरें
End Of Feed