Krystal Integrated Services: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड 11 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, 26 को इस कंपनी का आईपीओ
Krystal Integrated Services: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन सोमवार को 13.21 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था।शुरुआती शेयर बिक्री में 175 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए गए थे और 17,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) थी।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ
कैसा था प्रदर्शन
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन सोमवार को 13.21 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था।शुरुआती शेयर बिक्री में 175 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए गए थे और 17,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) थी।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
ट्रस्ट फिनटेक (Trust Fintech IPO) का 26 को खुलेगा आईपीओ
एसएएएस उत्पाद आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर समाधान उपलब्ध कराने वाली ट्रस्ट फिनटेक लि. ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 95-101 रुपये प्रति शेयर तय किया है।कंपनी का आईपीओ 26 मार्च को खुलकर 28 मार्च को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक शुक्रवार को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।आईपीओ में बुक बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य के 62.82 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के शेयर एनएसई के SME प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट होंगे।मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 63.45 करोड़ रुपये की राशि जुटा सकेगी। निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयर और उसके बाद इसके गुणक में बोली लगा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

'पाकिस्तानी झंडे वाली सामग्रियों को तुरंत हटा दें...', CCPA का ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस

Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें अपने शहर के रेट

Stock Market Closing: शेयर बाजार में आई और मजबूती, डिफेंस शेयरों में खरीदारी का सिलसिला रहा जारी, मिडकैप-स्मॉलकैप भी चमके

Edible Oil Import: रिफाइंड और पाम ऑयल के आयात में गिरावट से घटा वनस्पति तेल का इम्पोर्ट, अप्रैल में रह गया 8.91 लाख टन

WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited