Krystal Integrated Services: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड 11 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, 26 को इस कंपनी का आईपीओ
Krystal Integrated Services: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन सोमवार को 13.21 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था।शुरुआती शेयर बिक्री में 175 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए गए थे और 17,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) थी।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ
Krystal Integrated Services:सुविधा प्रबंधन और सुरक्षा सेवा प्रदाता क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को 715 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले 11 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ लिस्ट हुआ।कंपनी के शेयर ने बीएसई पर प्राइस बैंड से 11.18 प्रतिशत की छलांग दर्ज करते हुए 795 रुपये पर अपनी शुरुआत की।एनएसई पर यह 9.79 प्रतिशत बढ़त के साथ 785 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,070.32 करोड़ रुपये बैठता है। आईपीओ को 13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
कैसा था प्रदर्शन
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन सोमवार को 13.21 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था।शुरुआती शेयर बिक्री में 175 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए गए थे और 17,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) थी।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
ट्रस्ट फिनटेक (Trust Fintech IPO) का 26 को खुलेगा आईपीओ
एसएएएस उत्पाद आधारित वित्तीय प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर समाधान उपलब्ध कराने वाली ट्रस्ट फिनटेक लि. ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 95-101 रुपये प्रति शेयर तय किया है।कंपनी का आईपीओ 26 मार्च को खुलकर 28 मार्च को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक शुक्रवार को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।आईपीओ में बुक बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य के 62.82 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के शेयर एनएसई के SME प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट होंगे।मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 63.45 करोड़ रुपये की राशि जुटा सकेगी। निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयर और उसके बाद इसके गुणक में बोली लगा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited