Krystal Integrated Services: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड 11 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, 26 को इस कंपनी का आईपीओ

Krystal Integrated Services: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन सोमवार को 13.21 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था।शुरुआती शेयर बिक्री में 175 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए गए थे और 17,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) थी।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ

Krystal Integrated Services:सुविधा प्रबंधन और सुरक्षा सेवा प्रदाता क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को 715 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले 11 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ लिस्ट हुआ।कंपनी के शेयर ने बीएसई पर प्राइस बैंड से 11.18 प्रतिशत की छलांग दर्ज करते हुए 795 रुपये पर अपनी शुरुआत की।एनएसई पर यह 9.79 प्रतिशत बढ़त के साथ 785 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,070.32 करोड़ रुपये बैठता है। आईपीओ को 13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

कैसा था प्रदर्शन

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन सोमवार को 13.21 गुना सब्सिक्रिप्शन मिला था।शुरुआती शेयर बिक्री में 175 करोड़ रुपये तक नए शेयर जारी किए गए थे और 17,50,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) थी।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

ट्रस्ट फिनटेक (Trust Fintech IPO) का 26 को खुलेगा आईपीओ

End Of Feed